Babar Azam: टी-20 विश्वकप 2024 में अभी तक पाकिस्तान के लिए कुछ भी सही नहीं घटा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो यार फिर फिल्डिंग, पाकिस्तानी टीम हर क्षेत्र में अभी तक फेल ही साबित हुई है। वहीं पहले दो मैचों में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद अब बाबर आजम (Babar Azam) भी सवालों के कठघरे में नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने एक बार फिर से अब पाकिस्तानी कप्तान पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। वहीं खुद पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर अब बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
Babar Azam की हो रही आलोचना
9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए रोमांचक मैच में पाक को मिली करारी हार के बाद अब बाबर आजम की बैटिंग स्टाइल और उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक लाइव टीवी शो के दौरान बाबर को नसीहत देते हुए कहा है कि “वो एक क्लास के प्लेयर हैं और अगर वो चाहते हैं कि वो बढ़िया प्रदर्शन करें तो उनको कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी को छोड़ना होगा”।
दरअसल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 130 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, इस बड़े मैच में जब पाकिस्तानी फैंस बाबर से एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे, तो बाबर ने सभी फैंस की उम्मीदे तोड़ते हुए एक खऱाब शॉट खेलकर स्लिप में कैच दे दिया।
Shoaib Malik on Babar Azam Captaincy. #SavePakistanCricket #BabarAzampic.twitter.com/bQvjptl6GD
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) June 10, 2024
शाहीन को बदले Babar Azam को बनाया गया था कप्तान
2023 में हुए वनडे विश्वकप में भी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। जिस कारण बाबर (Babar Azam) ने विश्वकप खत्म होने के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, पीसीबी ने टी-20 के लिए तेज गेंदबाजी शाहीन अफ्रीदी को कप्तान बनाया था। शाहीन की कप्तानी में भी पाक टीम कोई कमाल नहीं कर पाई और हार का सिलसिला खत्म नहीं हुआ ऐसे में इस विश्वकप से ठीक पहले पीसीबी ने फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी बाबर आजम (Babar Azam) को सौंप दी थी। हालांकि शाहीन की जगह बाबर को फिर से कप्तान बनाए जाने पर काफी बवाल हुआ था लेकिन अब बाबर की कप्तानी में भी लगातार मिल रही हार के कारण अब ज्यादा बवाल हो रहा है।
विश्वकप में अभी तक फ्लॉप नजर आए Babar Azam
बाबर आजम की गिनता दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है। इस समय वह वनडे में नंबर वन की रैंकिग पर हैं और टी-20 में चौथे स्थान पर हैं। लेकिन बड़े मैचों में बाबर का बल्ला हमेशा खामोश ही नजर आता है। वहीं, बाबर को अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर भी लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही बाबर ने 44 रनों की पारी खेली थी लेकिन ये 44 रन उन्होंने 43 गेंदों पर बनाए थे। वहीं, भारत के खिलाफ तो बुमरा की गेंदो ने उन्हें काफी परेशान किया और मात्र 10 गेंदों में ही उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया गया था।