Pakistan-Team-Is-In-Big-Trouble-Got-Out-Of-The-World-Cup-2023-Without-Playing-Match-Against-New-Zealand

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैच बाकी हैं. टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. पाकिस्तान को अभी दो मैच और खेलने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान एक ऐसी मुसीबत में फंस गई है जो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने से रोक सकती है.

बारिश बन सकती है पाकिस्तान के लिए विलेन

M.chinnaswamy Stadium

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. Accuweather के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरु में बारिश का अनुमान है. बेंगलुरु में कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है और थंडरस्ट्रोम की 27 प्रतिशत संभावना है। हालाकिं शाम होते-होते बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो मैच में कुछ समय की देरी हो सकती है. हालांकि, बारिश इतनी ज्यादा नहीं होगी कि खेल रद्द हो जाए. अगर बारिश ज्यादा हो गई और मैच रद्द करना पड़ा तो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा मुशीबत हो सकता है.

कैसे सेमीफइनल में क्वालीफाई करेंगी पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल का राह थोड़ी मुश्किल है. उन्हें अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मैच खेलने हैं। अगर पाकिस्तान अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उनकी उम्मीद जीवित रहेगी। इसके बाद पाकिस्तान अपने अगले मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो वो पूरी तरह से सेमीफइनल की रेस में रहेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो तो शनिवार को पाकिस्तान से भिड़ना है और इसके बाद आखिरी मैच में उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा। ये दोनों मैच दोनों ही टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ कप्तान, तो पृथ्वी-धवन समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने किया ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच’ का ऐलान, तो रोहित-विराट समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बजाई तालियां