Pakistani-Cricketer-Got-Big-Punishment-For-Marrying-For-The-Third-Time-After-Cheating-Court-Sent-Him-To-Jail-For-7-Years

Pakistani Cricketer: पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) और विवादों का रिश्ता बहुत पुराना है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए मौजूदा हालात अच्छे नहीं हैं, न तो टीम के अंदर और न ही टीम के बाहर. यह कहना मुश्किल है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की एक अदालत ने क्रिकेट टीम के कप्तान की शादी को गैर-इस्लामिक और अवैध करार दिया है और सजा सुनाई है. अब कोर्ट ने दोनों को सात साल की सजा सुनाई है.

Pakistani Cricketer की बढ़ी मुश्किलें

Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान की एक अदालत ने 3 फरवरी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 2018 में विवाह कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए सात साल जेल की सजा सुनाई। बुशरा बीबी के पहले पति, खावर मनेका ने मामला दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दो शादियों के बीच अनिवार्य ब्रेक या इद्दत का पालन करने की इस्लामी प्रथा का उल्लंघन किया है। 2022 के बाद से इमरान की यह चौथी सजा है, जिससे 8 फरवरी के चुनावों से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पहले से कर रहे मुश्किलों का सामना

Imran Khan

2022 में सत्ता से बेदखल होने के बाद से इमरान खान (Imran Khan) पहले ही तीन बार सजा का सामना कर चुके हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा दायर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है – पहले अटक जेल में स्थानांतरित किया गया और बाद में अडियाला जेल में। इमरान और उनकी पत्नी को सत्ता में रहते हुए महंगे सरकारी उपहार रखने से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में मौजूद हैं शुभमन गिल के 3 बेहतरीन रिप्लेसमेंट, लेकिन IPL ब्रांड ना होने की वजह से द्रविड़-अगरकर नहीं देते मौका

VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश