Ravindra Jadeja: सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण का मुकाबला खेला गया। रविवार को शुरू हुआ यह मैच बारिश की आंख मिचोली के बीच सोमवार को संपन्न हुआ। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 228 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
इसी मैच के दौरान एक पाकिस्तानी बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में गंभीर रूप से चोटिल हो गया। गेंद लगने के बाद बल्लेबाज के चेहरे से काफी तेजी से खून बहने लगा, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की सांसें अटक गयीं। आइये आपको विस्तार से पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हैं।
लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज

यह वाकिया 21वें ओवर का है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ओवर की आखिरी गेंद डाली, तो स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज आगा सलमान (Agha Salman) ने इस पर स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले से टकराकर सीधा आंख के नीचे जा लगी। सलमान ने हेलमेट नहीं पहना था, ऐसे में उन्हें बॉल से उनके चेहरे पर गहरा कट लग गया।
आगा को गेंद लगते ही विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने उन्हें संभाला। जैसे ही वे चोट की गंभीरता जांचने लगे, बल्लेबाज के चेहरे पर लगे गेंद के कट से तेजी से खून निकलने लग गया। इसके बाद तुरंत मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और उन्हें उचित ट्रीटमेंट दिया गया।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा उनका ही चेला! वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का बनेगा हेड कोच
यहां देखिए वीडियो
AGHA SALMAN IS INJURED OFF OF JADEJA’S BOWLING. Match haar jao maar ty naw Khao. #INDvsPAK pic.twitter.com/NXfTzyGzTL
— Akhlaq Chattha 🇵🇰 (@Engr__Sb) September 11, 2023
क्रीज पर नहीं टिक सके सलमान आगा

भारत से मिले बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में चोटिल आगा सलमान (Agha Salman) ने ट्रीटमेंट लिया और हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी जारी रखी। मगर वे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपने जाल में फंसाया।
कुलदीप की गेंद पर आगा एक बार फिर स्वीप मारने के चक्कर में वे बीट हुए और बॉल इस बार उनके पैड्स से जा टकराई। रिव्यू लिया गया, तो नजर आया कि बॉल विकेट को हिट कर रही थी। इस तरह उनके पारी 32 गेंदों में 23 रन पर समाप्त हुए। सलमान ने अपनी इस इनिंग के दौरान 2 चौके लगाए।