Palash Muchhal: सिंगर और फिल्म डायरेक्टर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) का भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वह फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, अब सिंगर पर मंधाना के दोस्त ने 40 लाख रूपये की ठगी का का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने उनसे फिल्म में निवेश करवाया. लेकिन अब तक उनके पैसे वापिस नहीं दिए हैं. लेकिन खास बात यह है कि इस पूरे मामले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उनके पिता का नाम भी जोड़ा जा रहा है. चलिए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्यों जुड़ा Palash Muchhal मामले में फिर से स्मृति मंधाना का नाम?
Smriti Mandhana’s friend opens up on what really happened in her marriage:
“I was at the wedding celebrations (November, 23, 2025) when he was caught red-handed with another woman in bed. Bhayanak scene tha,he was beaten up by the Indian female cricketers. The entire family is… pic.twitter.com/Pz5nVPVcak
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 23, 2026
विद्यान माने नाम के एक शख्स ने पलाश (Palash Muchhal) पर पैसा ना लौटाने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच फिल्म में निवेश करने को लेकर बातचीत हुई थी. गौरतलब है कि सांगली के रहने वाले विद्यान माने की स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना ने पलाश मुच्छल से मुलाकात करवाई थी. विद्यान माने और स्मृति कथित तौर पर 2023 से अच्छे दोस्त थे.
फिर स्मृति के जरिये पलाश (Palash Muchhal) ने विद्यान से फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश करवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में 40 लाख रुपये तक का निवेश किया गया. पलाश ने विद्यान से वादा किया था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होते ही उनका मुनाफा उन्हें मिला जाएगा. लेकिन फिल्म कभी बन ही नहीं बन पाई. ना ही पलाश ने विद्यान का पैसा वापिस किया.
स्मृति के दोस्त ने पुलिस में शिकायत की दर्ज
इस हालात में स्मृति के दोस्त विद्यान ने पुलिस मेंरिपोर्ट दर्ज करवाई. पैसे दिए जाने वाले दावे की पुष्टि करने वाले दस्तावेज भी अधिकारियों के आगे पेश किए. साथ ही उन्होंने बताया कि पलाश (Palash Muchhal) ने वादा किया था कि फिल्म रिलीज होते ही उन्हें उनका मुनाफा दे दिया जाएगा. लेकिन फिल्म कभी नहीं बनी ना ही रिलीज हुई. जिसके बाद विद्यान ने अपने पैसे वापिस मांगे. लेकिन पलाश ने कभी लौटाए नहीं. लिहाजा, विद्यान ने पुलिस की सहायता ली.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच क्या हुआ?
साल 2025 नवंबर में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी होने वाली थी. लेकिन फेरों से एक रात पहले ही मंधाना के पिता की तबीयब बिगड़ गई. उसके तुंरत बाद ही पलाश के धोखा देने की बातें भी सामने आने लगी. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही दोनों स्टार्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया कि अब शादी रद्द कर दी गई है और कभी नहीं होगी. बता दें कि पलाश और स्मृति मंधाना एक-दूसरे को 6 साल तक डेट कर चुके हैं.
