Parthiv-Patel-Demands-Ashish-Nehra-To-Replace-Rahul-Dravid-As-Head-Coach-Of-Team-India

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 आई सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हालांकि, बुधवार को नीली जर्सी वाली टीम ने तीसरा टी20 जीतकर फिलहाल सीरीज हारने के खतरे को टाल दिया है। मगर इसी बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए, उनकी जगह आशीष नेहरा को टीम का नया मार्गदर्शक बनाने का सुझाव दिया है।

पार्थिव पटेल ने उठाए राहुल द्रविड़ की भूमिका पर सवाल

'वह टीम इंडिया के लिए जहर हैं..' हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने द्रविड़ पर साधा निशाना, वर्ल्ड कप से पहले हटाने की मांग 
Hardik Pandya And Ashish Nehara

पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक पांड्या को राहुल द्रविड़ नहीं, बल्कि आशीष नेहरा जैसे कोच के मार्गदर्शन की जरुरत है। पटेल ने कहा है कि हार्दिक को वर्तमान हेड कोच से उस तरह का समर्थन नहीं मिल रहा है, जैसा कि आईपीएल के दौरान उन्हें आशीष नेहरा से मिलता है।

आपको याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही आईपीएल संस्करण में ख़िताब जिताया था। वहीं, इस वर्ष वे फाइनल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर उपविजेता रहे थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन

मैच के दौरान सक्रिय नहीं रहते राहुल द्रविड़

Rahul Dravid
Rahul Dravid

पार्थिव ने हार्दिक पांड्या की गलतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ मैदान पर चल रही घटनाओं को लेकर अधिक सक्रिय नहीं हैं। जबकि आईपीएल का ख़िताब जीतने में वे इसलिए सफल रहे, क्योंकि आशीष नेहरा मैदान पर हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखते थे। 38 साल के पार्थिव पटेल ने कहा,

“हार्दिक पांड्या से बतौर कप्तान कुछ बड़ी गलतियां हुई हैं। पहले मैच में जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए, तो उन्होंने अक्षर पटेल को ओवर दिया। दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल से उनका चौथा ओवर नहीं करवाया गया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीटी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, क्योंकि वहां उन्हें आशीष नेहरा का समर्थन प्राप्त था। क्या राहुल द्रविड़ भी ऐसे ही सक्रिय कोच या व्यक्ति हैं, जिन्हें हम टी20 प्रारूप में तलाश रहे हैं? मुझे नहीं लगता। हमें ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो सक्रिय हो। हार्दिक पांड्या के पास क्षमता है, लेकिन उन्हें समर्थन की जरूरत है, जो राहुल द्रविड़ प्रदान नहीं करते हैं।”

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी उपकप्तान, तो इन 12 खिलाड़ियों के साथ ऐसी है टीम