To-Make-It-To-The-Finals-Pat-Cumminss-Arrogance-Did-Not-Go-Away-Even-After-The-Defeat-Against-Mumbai-Indians-Told-A-Special-Plan-To-Play-The-Final
Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को 7 विकेट  धूल चटा दी है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए। मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए है। और उन्होंने हार को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते है।

Pat Cummins ने कही ये बात

Pat Cummins
Pat Cummins

मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि शुरुआती ओवर्स में कुछ विकेट गिर जाने के बाद खिलाड़ियों को पारी संभालने का तरीका ढूंढना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया, ‘क्लासन और अभिनव ने हमारे लिए अच्छा किया ताकि हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकें। हम कभी लय में नहीं आ पाए। कुछ शुरुआती विकेट गिरने के बाद, आपको पारी को संभालने का तरीका ढूंढना होता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। [क्या इस पिच पर ज्यादा रन बनाने का दबाव था?] मैच से पहले हमने पिच के बारे में बात की थी। एक अच्छा ओवर फेंकना, पारी को बनाना और फिर तेजी लाना। यह सब संभव है।’

वापसी को लेकर किया दावा

Pat Cummins
Pat Cummins
आगे पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि अब तक टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लेकिन अब उनका लक्ष्य आने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन कर अभियान में वापसी करने का होगा। उन्होंने दावा कि, ‘आपको हर बार शून्य से शुरुआत करनी होती है, हर बार पिच को अच्छे से समझना ज़रूरी होता है। पहले मैच में हमने 280 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन अगले में हम जल्दी सिमट गए। यह बड़ा अंतर था। यही T20 है, इसमें कुछ भी हो सकता है। अब तक चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं। हमारे कुछ अवे मैच आने वाले हैं। हर विकेट को जल्दी से परखना होगा। कुछ दिन ऐसे होंगे जब पूरा अटैक करना होगा, और कुछ दिन मेहनत करनी पड़ेगी।’