Pcb Raised 5 Controversies In This World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपने देश पहुंच गई है. ये वर्ल्ड कप उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कई विवाद बनाए गए थे. टूर्नामेंट के शुरुआत से ही पाकिस्तान ने इस पुरे टूर्नामेंट में अपनी टांग अढ़ाई. यहां तक की उनके बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मूलक कह दिया था. लेकिन भारत पहुंचने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बहुत अच्छे से स्वागत किया गया. इसके बाद भी उन्होंने कई विवाद पैदा करने की कोशिश की. आइए जानते हैं उनमें से टॉप-5 विवादों के बारे में।

1- पीसीबी चेयरमैन ने भारत को बताया ‘दुश्मन मुल्क’

Muhammad Zaka Ashraf

पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने भारत को ‘दुश्मन देश’ बताया था. हालाकिं इस ब्यान के बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसम उन्होंने कहा था,” अपने खिलाड़ियों को प्यार और मोहब्बत से कॉन्ट्रैक्ट दिया. पाकिस्तान के इतिहास में इतने पैसे कभी नहीं मिले, जितने मैंने दिलवाए। हमारा मकसद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है. जब वो दुश्मन के मुल्क में खेलने गए हों.”

2. भारत में क्रिकेट खेलने से किया था इनकार

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत आकर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में उनके खिलाड़ियों को ख़तरा है. इससे पहले भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत आकर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था.

3. बीफ नहीं मिलने पर किया बवाल

Pakistan Cricket Team

जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में उतरी तो उन्हें सबसे पहले हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. उनके खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. एक फाइव स्टार होटल में उनके लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी मीडिया ने एक बड़ा मुद्दा उठाया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टीम को खाने बीफ नहीं दिया जा रहा है.

4. वेन्यू बदले जाने की मांग

Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने कुछ मैचों के वेन्यू को बदलने की मांग की थी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले मैचों का वेन्यू बदलने की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की इस बात पर कोई कार्रवाई नहीं की और वेन्यू में भी कोई बदलाव नहीं किया गया.

5. खूब खाई बिरयानी

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए सीधे हैदराबाद पहुंची थी. वहां उन्होंने सबसे पहले अपने दोनों वॉर्म-अप मैच खेले, जिसके बाद उन्होंने अपने टूर्नामेंट के पहले दो मैच भी यहीं खेले। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हैदराबादी बिरयानी बहुत पसंद आई। इसके बाद पाकिस्तान मैच खेलने कोलकाता भी पहुंची और वहां भी उन्होंने जमकर कोलकाता बिरयानी खाई.

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक में कहर बरपाने वाले इन 3 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, 2024 टी20 विश्व कप खेलना हुआ पक्का

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे घातक, सेमीफाइनल में मेहमान टीम को देंगे कड़ी टक्कर