Player-Dies-Of-Heart-Attack-During-Wpl-2024

WPL 2024: साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिलाओं के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण (WPL 2024) शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच मुंबई ने 4 विकेट से अपने नाम किया।

बंगलुरु के एक हिस्से में फैंस क्रिकेट के इस त्यौहार का जश्न मना रहे थे, लेकिन इसी शहर के दूसरे हिस्से से ऐसी खबर आई, जिसने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। आइये आपको पूरी खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं।

हार्ट अटैक से हुई धाकड़ खिलाड़ी की मौत

Hoysala K. Wpl 2024
Hoysala K

गुरुवार 22 फरवरी को एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में होयसला के (Hoysala K) नामक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। होयसला कर्नाटक की तरह से तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो मैदान में ही गिर पड़े।

वहां पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनकी जांच करने और सीपीआर देने की कोशिश भी की। मगर जब उन पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ, तो तुरंत उन्हें बॉरिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां होयसला को मृत घोषित कर दिया गया। यह मैच भी बेंगलुरु में ही खेला जा रहा था।

यह भी पढ़ें : “ये है असली गद्दार”, IND vs ENG टेस्ट सीरीज छोड़ IPL प्रमोशन कर रहे हैं केएल राहुल, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

जश्न मनाने का भी नहीं मिला मौका

Hoysala K
Hoysala K

गौरतलब है कि 34 साल के होयसला की टीम तमिलनाडु के खिलाफ यह मुकाबला जीत भी गई। इसके बाद वे पूरी टीम के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए डिनर पर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। होयसला की मृत्यु की सुचना उनके परिवार को दे दी गई है।

आपको बता दें कि मध्यक्रम के बल्लेबाज और गेंदबाज होयसला ने अंडर-25 में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेलते थे। मगर इस तरह से उनका निधन होना हर किसी के लिए दुखद है।

यह भी पढ़ें : किसी को है नींद में चलने की आदत, तो कोई है बहुत जिद्दी, टीम इंडिया के ऐसे 2 खिलाड़ी जिनकी गंदी आदतों से परेशान है फैमिली

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...