World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. हालांकि, कुछ टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा. यह वर्ल्ड कप बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के लिए निराशाजनक रहा है। अब ये टीमें सिर्फ औपचारिकता के लिए खेल रही हैं. ऐसे में 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. हालाकिं, यह सिर्फ एक औपचारिक मैच होगा और दोनों टीमें अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ेंगी। लेकिन इस मैच की खास बात ये होगी कि इस मैच में सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलेंगे.
मास्क लगाकर खेलते दिखेंगे खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. इस मैच में खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलेंगे. इसका मुख्य कारण दिल्ली का प्रदूषण है. राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण के कारण धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस को भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में खेला गया मैच याद आ रहा है जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मैच खेला था. इस समय दिल्ली में AQI 350 के आसपास पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक माना जाता है. ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ी दिल्ली के मैदान पर मास्क पहनकर खेलते नजर आ सकते हैं.
श्रीलंका के लिए बेहद अहम है ये मैच
श्रीलंकाई टीम के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. हालांकि टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. लेकिन इसके लिए टीम को पहले अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद भी श्रीलंका को अगली टीमों पर निर्भर रहना होगा. अगर बाकी टीमें लगातार अपने मैच हारती रहीं तो मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा. ऐसे में श्रीलंका को किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी. वहीं बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: सालों बाद सनी देओल ने ‘कॉफी विद करण’ में हेमा मालिनी की बेटियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘वो मेरी कोई..’