टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पन्त की भूमिका पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बेहद खतरनाक साबित होंगे पन्त

Rishabh Pant: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े ICC टूर्नामेंट यानि की टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर और नवम्बर महीने में खेला जायेगा. ये इवेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. इंडियन टीम के लिए पिछला वर्ल्ड कप काफी खराब साबित हुआ था और वो लीग राउंड से ही बाहर हो गयी थी. इंडियन टीम को इस साल एक नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इस मुकाबले का हिस्सा बनना होगा. टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की सभी सीरीज उसकी तैयारी के तौर पर ही देख जा रही है. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पोंटिंग के अनुसार, वर्ल्ड कप ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर सबकी नजरें रहेंगी.

पोंटिंग ने कहा, ऋषभ पन्त होंगे बेहद खतरनाक

टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पन्त की भूमिका पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बेहद खतरनाक साबित होंगे पन्त

रिकी पोंटिंग ने इंडियन टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पन्त को एक अद्भुत खिलाडी के तौर पर उनकी काफी तारीफ की. पोंटिंग ने कहा, “ऋषभ पंत एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. वह एक आकर्षक युवा खिलाड़ी है, जिन्होंने दुनिया को अपने पैरों पर खड़ा किया है और वह भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक होंगे, खासकर उन विकेटों पर जो ऑस्ट्रेलिया में उनको मिलने वाली है… अच्छी फ्लैट, तेज और उछाल वाली विकेट.वर्ल्ड कप में वह उन खिलाड़ियों में से एक होंगे, जिन पर सब की नजर रहेगी.”

बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आये पन्त

टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पन्त की भूमिका पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बेहद खतरनाक साबित होंगे पन्त

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ (Rishabh Pant) बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. पोंटिंग ने कहा, ”मैं पंत (Rishabh Pant) को उन खिलाड़ियों में से एक मानता हूं, जो बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि मैं शायद उन्हें बल्लेबाजी क्रम में कहीं न कहीं नंबर 5 पर रखूंगा, लेकिन मुझे लगता है, जब कुछ परिस्थितियां आती हैं, जहां यह 7-8 ओवर ही बचे हैं और आपके 1 या 2 ही विकेट गिरे हैं, तो मैं उनको बल्लेबाजी के लिए अंदर भेजूंगा और कोशिश करूंगा कि उन्हें ज्यादा मौके मिले.”

उन्होंने आगे कहा, “वो (Rishabh Pant) गतिशील और विस्फोटक खिलाड़ी है … निश्चित रूप से मैं उसका उपयोग करने की कोशिश कर रहा था. वो वास्तव में अपने आईपीएल से निराश था क्योंकि वो टूर्नामेंट में बेहतर हो रहा था, जैसा मैंने उसे पहले कभी बल्लेबाजी करते देखा था, और यहां तक कि अपनी मर्ज़ी से भी उसने मुझसे यही बात कही थी.”

Rishabh Pant का टी20 करियर

Rishabh Pant

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए 44 मैच खेले है. इसमें उन्होंने 38 पारियाँ खेल कर 24.55 के एवरेज से 712 रन बनाये है. उनके नाम अभी तीन अर्धशतक दर्ज है. इसके साथ ही उनके बल्ले से अभी तक 53 चौके और 31 छक्के निकले है. पिछले वर्ल्ड कप की बात करे तो पन्त ने वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 78 रन दर्ज है. इसके अलावा उनका हाई स्कोर 39 रन का ही रहा है.

और पढ़िए:

कोटे के चार ओवर पुरे ना करवाना समझ से परे, पन्त की कप्तानी से नाराज़ जहीर खान ने कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान की जीत के बाजवूद वेस्टइंडीज़ के शाई होप ने की सर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी, शतक के मामले में भी निकले आगे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ वापसी के लिए तैयार, बैन के बाद फेंकी 5000 गेंद और पाई ICC से क्लीनचिट