T 20 world cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार 6 नवम्बर को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों के बड़े अंतर के साथ जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी और इसी के साथ भारत अंक तालिका में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें कि इंडिया की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद खास था। ऐसे में कार्तिक की जगह कप्तान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि इस के बावजूद पंत इस सुनहरे अवसर का फायदा नहीं उठा पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन चलते बने। अब ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर सवाल खड़े होने लगे है। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका साथ देते नजर आ रहे हैं।
Rahul Dravid ने Rishabh Pant पर जताया भरोसा

दरअसल मैच के खत्म होने के बाद जब मीडिया से रूबरू होते समय भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से पंत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस के जवाब में कहा कि टीम और मैनेजमेंट को पंत पर पूरा भरोसा हैं। प्रदर्शन के मामले में बेशक से वह अच्छा नहीं कर पाए है, लेकिन हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। द्रविड़ ने आगे कहा कि,
“हां, मेरा मतलब है कि ऐसा नहीं है कि हमने कभी ऋषभ पर से विश्वास खोया है। हमें टीम के सभी 15 खिलाड़ियों पर भरोसा है। हालांकि केवल 11 खिलाड़ी हैं जो खेल सकते हैं।”
वहीं द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे पंत (Rishabh Pant) का बचाव करते हुए कहा कि,
“ऋषभ (Rishabh Pant) नेट्स पर काफी बल्लेबाजी कर रहे हैं, विकेटकीपिंग का काफी अभ्यास करते हैं, वह खुद को तैयार रख रहे हैं। मैं पंत की पारी को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। मैं एक खिलाड़ी को कुछ मैचों से नहीं आंकता, ऋषभ को उसका मौका मिला, उसने बाएं हाथ के स्पिनर को अच्छे से खेलने की कोशिश की वह नेट्स में अच्छा कर रहा है, हमें बस जरूरत है अवसर आने पर उसे तैयार रखने के की।”
भारतीय खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय टीम (Team India) ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब चला। उन्होंने 25 गेंदों पर धुंआधार पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रनों के साथ अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।
गौरतलब है कि रवि अश्विन ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट झटके। भारतीय ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजा। दूसरी ओर जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारतीय टीम (Team India) के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही और जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िये :