T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

T20 World Cup इस साल 2022 में ऑस्ट्रलिया में आयोजित किया जायेगा. अक्टूबर महीने की 22 तारीख से T20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 राउंड शुरू हो जायेगा. इस साल 16 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ायर मैच खेले जायेंगे जिसमें श्रीलंका, वेस्ट इंडीज के अलावा, नाम्बिया, स्कॉटलैंड भी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए मैंदान में उतरेंगी. सुपर 12 में बारह टीमें दो अलग अलग ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और फिर 13 नवम्बर को वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हमको नए वर्ल्ड कप विजेता मिल जायेंगे.

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

ऐसे में सभी टीम अभी से अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए जुट गयी है. आने वाले महीनों में आपको T20 सीरीज देखने को मिलेगी उनमें नए चेहरे भी दिखाई दे सकत है जो अपने आप को वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने के लिए साबित करने के इरादे से मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. इंडिया में अभी आईपीएल अपने चरम पर है तो उम्मीद है की आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल जाये. तो चलिए आज बात करते है इंडिया की तरफ से T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भेजे जाने वाले 15 खिलाडियों के बारे में,

नोट : हम बता दे कोविड के चलते ICC ने तीन एक्स्ट्रा प्लेयर्स को भी चुनने का विकल्प दिया है लेकिन यह तीन खिलाडी सिर्फ कोविड या किसी चोट के चलते ही टीम में शामिल किये जा सकेंगे.

T20 World Cup के लिए इंडिया की संभावित प्लेयिंग XI

1. सलामी बल्लेबाज़ – रोहित शर्मा, केएल राहुल

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज़ चुनने के समय सिर्फ दो ही नाम सामने आते है. पहला टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा का और दुसरा सबसे सफल T20 ओपनर केएल राहुल का. अगर किसी भी तरह की चोट नहीं लगती है तो यह दोनों ही खिलाडी इंडिया के लिए हर मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. दोनों ही शानदार ओपनर है और एक दूसरे के साथ काफी अच्छे तालमेल के साथ बल्लेबाज़ी करते है.

Kl Rahul

अगर मौजूदा फॉर्म की बात करे तो केएल राहुल तो आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है उन्होंने अभी तक 8 मैच में 368 रन बनाये है और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर है. एक सवाल जो आपके मन में आएगा वो है आईपीएल में रोहित का फॉर्म लेकिन रोहित एक ऐसे खिलाडी है जो इंटरनेशनल इवेंट्स में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते है. रोहित शर्मा एक बार क्रीज़ पर टिक गये तो राहुल और रोहित मिलाकर किसी भी लक्ष्य का आसनी से पीछा कर सकते है.

रिज़र्व प्लेयर – अगर हम एक रिज़र्व ओपनर की बात करे तो उसमें इशान किशन या ऋतुराज गायकवाड को टीम में एक मौका दिया जा सकता है.

मिडिल आर्डर – विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त

Man Of The Series

अगर मिडिल आर्डर की बात करे तो सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद एक ही नाम याद आता है वो है विराट कोहली. कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है पिछले कुछ दिनों से वो अपनी फॉर्म से जूझ जरुर रहे हिया लेकिन कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाडी को सिर्फ एक मैच चाहिए अपनी फॉर्म में लौटने के लिए और फिर को किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

इसके बाद श्रेयस अय्यर टीम ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. KKR की तरफ से अय्यर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है और इंडिया टीम को मिडिल ओवर्स में संभाल भी सकते है. अगर जल्दी विकेट गिरते है वो अय्यर जानते है की पारी को कैसे बिल्ड-अप किया जाता है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

इसके बाद टीम इंडिया के लिए हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन करके मैच जीतवाने वाले ऋषभ पन्त इस टीम में नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आ सकते है. आखिरी के ओवर में टीम को तेज़ी से बड़े स्कोर की तरफ ले जाने के लिए पन्त के लम्बे छक्के काम आ सकते है. दिल्ली के लिए भी पन्त आईपीएल में यही काम करते नज़र आते है.

रिज़र्व प्लेयर – अगर मिडिल आर्डर में अगर हम रिज़र्व खिलाडी की बात करे तो सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हो सकते है. सूर्यकुमार पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते है. इसके अलावा आज कल दिनेश कार्तिक भी काफी चर्चा में बने हुए है तो उनके प्रदर्शन को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते है की कार्तिक एक रिज़र्व प्लेयर के तौर पर टीम में जगह जरुर बना लेंगे,

आल राउंडर – हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जड़ेजा

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

T20 में आलराउंडर के काफी बड़ी भूमिका निभाते है. इंडियन टीम के लिए इस समय जो खिलाडी इस पोजीशन के लिए सबसे बेहतर नज़र आते है वो हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा है. हार्दिक अगर फिटनेस का ध्यान रखते हुए अपने कोटे के 4 ओवर फैकने में सक्षम हो तो पंड्या और जडेजा सामने वाली टीम के मिडिल ओवर में विकेट झटक कर बल्ले सभी से भी कमाल कर सकते है. हार्दिक की मीडियम गति की गेंद विरोधी खिलाडी को चकमा दे सकती है जबकि जड़ेजा की स्पिन अपने जाल में बड़े से बड़े खिलाडी को फ़साने का माद्दा रखती है.

रिज़र्व प्लेयर – अगर हम आल राउंडर की बात करे तो अभी हार्दिक और जडेजा के अलावा सिर्फ शार्दुल ठाकुर पर टीम में एक रिज़र्व खिलाडी के तौर पर शामिल किया जा सकता. वैसे अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर लेकिन दोनों के आईपीएल में बल्ले से खराब प्रदर्शन के चलते उम्मीद कम ही है की चयनकर्ता उनपर भरोसा दिखाए.

स्पिनर – यज़ुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

इस समय इंडियन टीम के लिए लिमिटेड ओवर मैचों में अगर कोई स्पिन जोड़ी सबसे कारगर साबित होती दिखाई देती है तो वो है यज़ुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव. दोनों ही खिलाडी इंडियन टीम के लिए जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन करते है. इसके अलावा आईपीएल में भी पर्पल कैप में दोनों ही खिलाडी टॉप पर है.चहल और कुलदीप मिडिल ओवर में रनों की गति पर लगाम लगाने के अलावा दोनों छोरो से विकेट चटकाने में माहिर है.

रिज़र्व खिलाडी – अगर रिज़र्व खिलाडी की बात करे तो इस लिस्ट में आप रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर के नाम पर भी विचार कर सकते है.

तेज़ गेंदबाजी – जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग Xi, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

अगर वर्ल्ड कप के लिए तेज़ गेंदबाजी की बात करे तो टीम में जगह बनाने के लिए काफी खिलाडी लाइन में है और आईपीएल के बाद से इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस लाइन में सबसे आगे जो दो नाम नज़र आते है वो है जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी. दोनों ही खिलाडी लम्बे समय से इंडियन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. बुमराह जहाँ पर बेस्ट डेथ ओवेर बॉलर्स में से एक है वही पर शमी मुश्किल समय में हमेशा टीम के लिए विकेट निकालकर देते है. शमी पॉवरप्ले में विकेट लेने में काफी बेहतर दिखाई पड़ते है.

T20 World Cup

तीसरे बॉलर की बात करे तो शार्दुल ठाकुर एक अच्छा विकल्प सबित हो सकते है. शार्दुल इंडियन टीम के लिए पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके है और उनके बल्ले से रन निकलना भी टीम के लिए एक बोनस ही साबित होगा. शार्दुल अगर मिडिल ओवर में  टीम को विकेट निकलकर देने के साथ अपने बल्ले से जरूरी रन भी बना दे तो उनसे अच्छा तीसरा बॉलर मिलना थोडा मुश्किल है.

रिज़र्व प्लेयर – अगर टीम के लिए रिज़र्व फ़ास्ट बॉलर की बात करे तो टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है. दोनों ही खिलाडी अच्छी गेंदबाज़ी तो करते है लेकिन बल्ले से कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं करते है.

और पढ़े:

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

"