Prithvi Shaw : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। अब उन्होंने 6 महीनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार शतक लगाकर बेहतरीन अंदाज में वापसी की है। छतीसगढ़ के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी के बाद उनके फैंस भी खुश है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अगस्त में रॉयल लंदन कप के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे। अब उन्होंने अपनी वापसी के बाद न्यूज वेबसाईट से बातचीत करते हुए वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Prithvi Shaw ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था,उसके बाद उन्हे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई टी20 शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनित किया गया था लेकिन उन्हे किसी भी मैच में अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया था। अब रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में छतीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा की,,
”मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन कहीं न कहीं मैं हैरान हो रहा था कि मैं अपनी स्टाइल में बल्लेबाजी कर पाऊंगा या नहीं। कैसे खेलूंगा, मैं कब वापसी करूंगा और क्या यह अच्छी लय में होगी या नहीं। ये वह विचार थे जो चारों ओर घूम रहे थे। लेकिन मेरे कुछ घंटे रुकने के बाद सारी चीजें सामान्य हो गईं।”
उन्होंने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा की,,
“मैं घबराया हुआ नहीं था लेकिन जब मैंने अपनी बल्लेबाजी फिर से शुरू की तो अहसास थोड़ा अजीब था। हालाँकि, मैंने एक मैच सिमुलेशन किया और खुद को प्रेरित कर रहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मेरी बॉडी लैंग्वेज ठीक थी. मैं बहुत दूर की नहीं सोच रहा हूं और वर्तमान में रहना चाहता हूं।
रणजी ट्रॉफी में खेली शतकीय पारी
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मौजूदा समय में भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए छतीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में शतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस सत्र में बंगाल के खिलाफ अपना पहला मैच खेला जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 35 रन निकले थे लेकिन उसके बाद अपने अगले मैच में छतीसगढ़ के विरुद्ध 185 गेंदों में 3 छक्कों और 18 चौकों की मदद से 159 रनों की गजब की पारी खेली और अपने फैंस को खुश कर दिया।