Prithvi Shaw Out Of Domestic Tournament Odi Cup 2023 Due To Injury

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए पिछला कुछ समय बिलकुल अच्छा नहीं गया। वे मैदान पर बल्ले से प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे, तो वहीं मैदान के बाहर वो सोशल मीडिया स्टार सपना गिल के साथ हुए झगडे के कारण विवादों में फंसे रहे।

उन्होंने भारत के लिए आखिरी वाइट बॉल मैच जुलाई 2021 में खेला था, जबकि पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इसके बाद खराब प्रदर्शन के बाद में टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके। आईपीएल में भी उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया। लग रहा था कि शॉ का करियर समाप्त हो चुका है। मगर तभी उन्होंने इंग्लैंड जाकर एक ऐसा धमाका किया, जिसकी गूंज भारत तक सुनाई दी।

नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए जड़ा दोहरा शतक

Prithvi Shaw Century In London One Day Cup 2023
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप 2023 में खेलने इंग्लैंड गए हुए हैं। वे नॉर्थहैम्पटनशायर की स्क्वाड का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक शॉ ने बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। वे लम्बे समय के बाद फॉर्म में लौटे थे।

पृथ्वी ने हाल ही में समरसेट के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक भी लगाया था। उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 244 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के निकले। इतना ही नहीं, शॉ अभी तक इस टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने 4 मैचों 49 चौकों और 19 छक्कों के साथ 429 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:  दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO

शॉ की फॉर्म पर लगी नजर

ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर 
Prithvi Shaw

हालांकि, लंम्बे समय के बाद फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शायद किसी की नजर लग गई है। वे डरहम के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फील्डिंग के समय वे इंजरी का शिकार हुए। उनका स्कैन करवाया जा चुका है, जिससे चोट की पुष्टि हो गई है।

नॉर्थम्पटनशायर के हेड कोच जोन सैडलर ने शॉ की चोट पर अफ़सोस जताया है। उन्होंने कहा, ”पृथ्वी ने कम समय में ही क्लब पर अपना बड़ा प्रभाव छोड़ा है। वे बहुत ही विनम्र खिलाड़ी हैं।”

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...