Prithvi-Shaw-Returned-To-The-Field-After-6-Months-Gave-Message-To-Return-To-Team-India

Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. करियर की शुरुआत में उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. लेकिन बाद में उनकी फॉर्म के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। चोट के कारण वह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी अपनी टीम से बाहर रहे थे. मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अब अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने घरेलु टीम में वापसी कर ली है और अब अपनी पारी से टीम इंडिया में वापसी के भी संकेत दे दिए हैं.

Prithvi Shaw ने दिए वापसी के संकेत

Prithvi Shaw

दरअसल, मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एलीट ग्रुप बी में बंगाल और मुंबई के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने 4 रन से मैच जीत लिया. लेकिन मैच के दौरान सबकी निगाहें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर थीं. पृथ्वी लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. उन्होंने मुंबई के लिए पारी की शुरुआत की. हालांकि, वह सिर्फ 35 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. लेकिन इस छोटी सी पारी में उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. इसी आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दिये हैं.

ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हुई एंट्री, अंग्रेजों का अब बनाएंगे कोरमा

Delhi Capitals के लिए फिर करेंगे ओपनिंग

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा था. पिछले सीजन में उनके बल्ले से 8 मैचों में सिर्फ 106 रन निकले थे. पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. इसके बावजूद दिल्ली की टीम ने उन पर भरोसा जताया और इस बार उन्हें रिटेन किया. वह एक बार फिर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. वह अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाना चाहेंगे. इससे पहले वह दिल्ली के लिए यह कारनामा कई बार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस

"