Ipl के सामने Psl की कुछ भी औकात नहीं, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीएसल को बताया बकवास

IPL: आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल का 17वां सीजन साल 2024 में खेला जाएगा. आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा लीग बन गया है. इस लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही पाकिस्तान में भी ऐसी ही लीग खेली जाती है, जिसका नाम है पाकिस्तान सुपर लीग. इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। लेकिन दोनों ही लीग में जमीन आसमान का फर्क है। अब पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने भी इस अंतर को बताया है.

IPL और PSL में बताया फर्क

Wasim Akram
Wasim Akram

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) हाल ही में एक रैपिड-फायर इंटरव्यू में भाग लिया, जहां उनसे आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) के बीच चयन करने के लिए कहा गया। उन्होंने दोनों लीग के बीच का फर्क बतया। उन्होंने आईपीएल को बहुत बड़ा बताया और पीएसएल को पाकिस्तान का मिनी आईपीएल बताया। उन्होंने कहा,

“मैंने दोनों में काम किया है; आप दोनों टूर्नामेंटों की तुलना नहीं कर सकते। आईपीएल बहुत बड़ा है और पाकिस्तान में पीएसएल भी बहुत बड़ा है, इसमें कोई शक नहीं, यह पाकिस्तान के मिनी आईपीएल की तरह.”

IPL और PSL में हैं जमीन आसमान का फर्क

Ipl And Psl

टीमों के चयन के लिए आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) दो अलग-अलग फॉर्मेट पर आधारित हैं। पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम है जबकि आईपीएल ऑक्शन सिस्टम पर काम करता है। दोनों लीगों के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें तो। पीएसएल में, सबसे ऊपर प्लैटिनम केटेगरी के खिलाड़ी हैं. इस ग्रुप में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी शामिल हैं और इन्हें करीब 1.30 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं इस साल की आईपीएल 2024 की ऑक्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा था. इससे दोनों लीग के बीच का फर्क पता चलता है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेंगे हार्दिक पांड्या, अब नहीं खेलना चाहते भारत के लिए क्रिकेट

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास, ये चोटिल खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान

"