Punjab-Kings-Can-Release-These-3-Players-Before-Ipl-Auction-2024-One-Is-A-Strong-All-Rounder

Punjab Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। यह पहली बार है कि ऑक्शन विदेश में आयोजित की जाएगी। ऑक्शन से पहले सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति बना रही है कि किन खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाए और किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाए। आज हम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के बारे में बात करने जा रहे हैं और जानेंगे कि पंजाब की टीम आईपीएल नीलामी 2024 से पहले किन तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने की प्लान बना सकती है। तो आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।

1. मैथ्यू शॉर्ट

Mathew Short

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) का है, जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम मैनेजमेंट रिलीज करने के बारे में सोच सकती है। पिछली नीलामी में टीम ने उन पर दांव लगाया था और उन्होंने कुछ मैचों में टीम के लिए शुरुआत भी की थी. हालांकि, उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. उन्होंने 6 मैचों में 20 की औसत से सिर्फ 117 रन बनाए. पिछले आईपीएल में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 36 रन थी. उन्होंने पिछले सीजन के कुछ मैचों में गेंदबाजी भी की थी लेकिन वह गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस साल रिलीज करने के बारे में सोच सकता है.

2. शाहरुख खान

Shahrukh Khan

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के ऑलराउंडर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले कुछ सीजन से लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं. पिछले कुछ सीजन में वह लगातार फ्लॉप रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 156 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उन्हें पूरे मैच में एक भी ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. पंजाब उन्हें इस आईपीएल में रिलीज कर एक दमदार ऑलराउंडर की तलाश में होगी, जिसके चलते इस बार उन्हें रिलीज किया जा सकता है.

3. ऋषि धवन

Rishi Dhawan

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जिस तीसरे खिलाड़ी को रिलीज करने के बारे में सोच सकती है उसका नाम ऋषि धवन (Rishi Dhawan) है. ऋषि धवन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह पिछले कुछ सीजन से टीम का हिस्सा भी हैं। पिछले सीजन में उन्हें 6 मैच खेलने का मौका मिला और 8.57 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 1 विकेट ले पाए। बल्ले से भी वह कुछ खास नहीं कर सके और 3 पारियों में 20 रन ही बना सके. ऐसे में आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले धवन को फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एबी डी विलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन दो टीमों के बीच होगी आखिरी खिताबी जंग 

"