“सलामी बल्लेबाजों की वजह से मिली हार” टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार पर R Ashwin ने किया बड़ा खुलासा, रोहित-राहुल पर फोड़ा नाकामयाबी का ठीकरा ∼
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा की जमकर अलोचना हुई थी। अब इस हार पर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने भारतीय टीम के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर हार का ठिकारा फोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
Ravichandran Ashwin ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार की बताई वजह
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार से भारवासी अभी तक उबर नहीं पाए है। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस हार के बारे में बात करते हुए कहा है कि,
“कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे। हम विश्व कप के दौरान पावरप्ले में 30 रन बनाते थे। जबकि विपक्षी टीमें 60 रन बनाती थी। पावरप्ले में वहीं पर मैच खत्म हो जाता था। कई लोगों को यह आंकड़े शायद मालूम हो पर अधिकतर टी20 मैच पावरप्ले में ही हारे और जीते जाते हैं।”
सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल हुए फ्लॉप
बता दें कि भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल पूरे टी20 विश्वकप में बुरी तरह से फ्लॉप रही है। खासकर रोहित शर्मा हर बड़े मैच में अपनी खराब फॉर्म के चलते फेल रहे है। वहीं भारत की इस जोड़ी का खराब फॉर्म टीम के लिए बहुत मंहगी साबित हुई है। जिसके चलते भारतीय टीम को इस टुर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, इंग्लैंड से मिली इस हार पर आर अश्विन (R Ashwin) ने ओपिनंग प्लेयर्स को दोषी ठहराया हैं।
गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 6 मुकाबले खेले थे। इन मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने 19.33 के खराब औसत से महज 116 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने भी ने इस टुर्नामेंट में सिर्फ 22 रन ही बनाए थे। इसके बवाजूद उन्हें फिर से टीम में मौका मिल रहा है। हालांकि अब वक्त आ गया है कि टीम में बदलाव किए जाए।
यह भी पढ़िये :