Rahul-Dravid-Son-Created-Havoc-With-His-Bowling-In-Cooch-Behar-Trophy-Video-Went-Viral

Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट के सबसे क्लासिक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। टेस्ट मैच में जब द्रविड़ बल्लेबाजी करने आते थे तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. उन्हें ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) बिल्कुल उलट हैं. समित गेंदबाजी करते हैं. इतनी कम उम्र में उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है. भविष्य में वह टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी फैल कर सकते हैं।

Rahul Dravid बेटे ने मचाया कहर

Samit Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को मुंबई के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) फाइनल के दौरान गेंदबाजी की. कर्नाटक अंडर-19 के लिए खेलते हुए अपना ऑलराउंड प्रदर्शन किया। समित ने अपने पहले 10 ओवरों में 0/41 का कठिन स्पैल डाला। कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल उनके लिए जूनियर चयनकर्ताओं को चमकाने और प्रभावित करने का एक आदर्श अवसर है। समित भारत के अंडर-19 सितारों में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हो सकते हैं, जो युवा स्तर पर अपनी क्षमता दिखा रहे हैं।

Rahul Dravid टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक रहेंगे कोच

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने कई सफलताएं हासिल की हैं. द्रविड़ की कोचिंग में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। उनका कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद समाप्त हो गया था. लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम के कोच बने रहेंगे. उन पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छी टीम बनाने का दबाव होगा.

यह भी पढ़ें:  डेविड वॉर्नर ने संन्यास से लिया यु-टर्न, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस देश के लिए खेलते आएंगे नजर

टीम इंडिया का ये खुंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, रणजी ट्रॉफी में लगी भयानक चोट, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर