IPL 2023 : टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप होने के बाद टीम से भी R Ashwin की होंगी छुट्टी, राजस्थान रॉयल्स ने लिया ब़ड़ा फैसला ∼
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत जल्द होने वाली है। जिसकी तैयारी में सभी फ्रेंचाइज़ी अपने – अपने खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुट गई है। वहीं, आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन रही राजस्थान रॉयल्स की टीम 2023 इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल, इस बार टीम भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को रिलीज कर सकती है। बता दें कि अश्विन (R Ashwin) पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे। ऐसे में अगर उनकी टीम से छुट्टी होती है तो उनकी बोली मिनी ऑक्शन में लग सकती है।
R Ashwin को राजस्थान रॉयल्स करेंगा रिलीज

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल में रिलीज करने की तैयारी में जुटा हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं आई है कि राजस्थान अश्विन को ट्रेड करेंगा या उनकी मिनी ऑक्शन में बोली लगेंगी। बता दें कि अश्विन (R Ashwin) राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2022आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी।
राजस्थान की कप्तानी संभालेंगे संजू सैमसन

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) एक बार फिर से टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। साथ ही वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। गौरतलब है कि संजू सैमसन राजस्थान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे है और अब तक सफल कप्तान भी। उन्होंने अपनी टीम को पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा संजू ने पिछले साल जमकर धुंआधार बल्लेबाजी की थी और विपक्षी टीम को मैदान में खूब दौड़ाया था। लिहाजा, राजस्थान कप्तानी में कोई बदलाव नहीं करेंगी।
यह भी पढ़िये :