Ramiz Raja: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए कुछ खास नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी कई सवाल उठे. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) अपना आपा खो बैठे हैं. टीम के इस प्रदर्शन के बाद रमीज ने बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ही पाकिस्तान टीम सुर्खियों में है.
Ramiz Raja ने दिखाया अपना गुस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने चयन समिति को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “रमीज़ स्पीक्स” पर इस बारे में बात की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिस्टम पर अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने कहा,
“अगर आप नई गेंद से विकेट नहीं लेंगे तो महंगे साबित होंगे. ऐसे में बाबर क्या ख़ाक कप्तानी करेंगे। इसके बाद आप कुछ क्रिकेटरों को बुलाएंगे और उन्हें इकट्ठा करेंगे और उनसे पूछेंगे कि वे आपको बताएं. क्रिकेट को कैसे ठीक किया जाए। उनका काम केवल हंगामा करना और कप्तान बदलना, कोचिंग स्टाफ बदलना है। इसके बाद वे सोचेंगे कि एक बड़ा कदम उठाने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। वे गलतफहमी में हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“जब तक आपके अंदर क्रिकेट के प्रति प्यार नहीं है, पैशन नहीं है, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच भी बेहतर नहीं हो सकता. ऐसे-ऐसे मैसेज लीक करते हैं, पाकिस्तान क्रिकेट की मां-बहन एक कर रहे हैं, वो आपने बंद करना है. इसके बाद क्रिकेट बोर्ड और बाबर के बीच बातचीत की मैसेज लेकर कर दी. जो चीफ सिलेक्टर हैं, उन्होंने बाबर और रिज़वान के खिलाफ कितना ज़हर उगला हुआ है.”
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1723576219747115515
वर्ल्ड कप 2019 का बदला लेना चाहेगी Team India
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में 15 नवंबर को वांडखेड़े में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया अब 2019 का बदला लेना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक़ ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया इन टीमों के बीच होगी खिताबी जंग