Ranji Players Will Also Get Lakhs Of Rupees In Ipl 2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की कमेटी ने नए रिटेन्शन नियम जारी कर दिए है। अब टीमों के पास 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के विकल्प मौजूद रहेंगे, वहीं एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए अपने टीम का हिस्सा बना सकती है। आईपीएल में एक और नया नियम सामने आया है, जिसके चलते घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पर पैसों की बारिश होगी।

IPL 2025 में लागू होगा यह नया नियम

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए नए रिटेन्शन नियमों का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आईपीएल कमेटी की तरफ नए रिटेन्शन नियमों के साथ एक ऐसा नियम भी जारी किया गया है। जिसके चलते आईपीएल में खेलने वाले सभी क्रिकेटरों के लिए फायदे का सौदा होगा, वहीं युवा खिलाड़ियों के लिए ये नियम तो बहुत फायदेमंद होने वाला है। दरअसल अब खिलाड़ियों को कान्ट्रैक्ट के अतिरिक्त प्रति मैच में 7.5 लाख रुपये की मैच फीस भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के घर में झाड़ू लगाने वाले की भी है लाखों सैलरी, इंजीनियर-डॉक्टर्स से भी कमाते हैं ज्यादा, रकम जान होंगे दंग 

युवा क्रिकेटरों को होगा फायदा

Ipl 2025
Ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के कमेटी द्वारा लागू किए  गए नए रूल के हिसाब से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर मैच में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल के सभी मुकाबले खेलता है तो उसे 1 करोड़ से अधिक की धनराशि मैच फीस के रूप में मिल जाएगी। ऐसे में घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी जिन्हे फ्रेंचाईजी कम पैसों में अपने टीम में शामिल करती है। उन खिलाड़ियों के लिए इस नियम के चलते बहुत फायदा होगा।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर

यह नियम भी रहेगा बरकरार

Ipl 2025
Ipl 2025

जहां एक तरफ आईपीएल कमेटी ने आईपीएल में मैच फीस देने का निर्णय किया है, वहीं यह उम्मीद की जा रही थी की इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम को समाप्त किया जा सकता है। हालांकि आईपीएल कमेटी ने इस नियम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से 2027 तक लागू करने का फैसला किया है। हालांकि जहां कुछ लोग इस नियम के समर्थन में है, वहीं कुछ लोग आलोचना करते हुए नजर आ रहे है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...