“उन्हें कप्तान बनाना घाटे का सौदा नहीं” Hardik Pandya के टी20 सीरीज कप्तान बनने पर Ravi Shastri ने रोहित शर्मा की काबिलियत पर उठाए सवाल ∼
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर है। लेकिन इस दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जहां टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दी गई है। वहीं, वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी गई हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के निराशाजन प्रदर्शन के बाद लगातार कप्तान बदलने की मांग उठ रही है। टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी इस बात से सहमत है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के टी20 सीरीज का कप्तान बनने पर बड़ा बयान दिया हैं।
Ravi Shastri ने हार्दिक के कप्तान बनने पर जताई खुशी
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइल में इंग्लैड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को हारने के बाद भारत को टुर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा की जमकर अलोचना हुई थी। वहीं हार्दिक (Hardik Pandya) के टी20 सीरीज कप्तान बनने पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सहमति जताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,
“टी20 क्रिकेट के लिए नया कप्तान नियुक्त करना घाटे का सौदा नहीं होगा। क्योंकि इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना कभी भी आसान नहीं होने वाला है। यदि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो नया टी20 कप्तान आजमाने में कोई हर्ज नहीं है। खास तौर पर तब जब उसका नाम हार्दिक पंड्या हो।”
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत
बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक (Hardik Pandya) को रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने ना सिर्फ अपनी टीम में शामिल किया बल्कि अपना नया कप्तान भी बनाया। वहीं, हार्दिक ने भी बेहतरीन कप्तानी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया। हालांकि उनसे पहले ही टीम में कई बड़े खिलाड़ी पहले से ही मौजूद थे। ऐसे में हार्दिक ने उन्हें बखूबी इस्तेमाल किया और अपनी टीम को जीत दिलवाई।
यह भी पढ़िये :
भगवान के दर्शन करने बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड पहुंचे विराट – अनुष्का, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें|
MS Dhoni के बाद 25 साल का यह लड़का बनेगा CSK का कप्तान, पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई मुहर|