Ravindra Jadeja : भारतीय टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी शानदार फिटनेस और निरंतर प्रदर्शन के दम पर सालों से ऑलराउंडर की जगह पर कब्ज़ा जमा रखा है। लेकिन उनके लगातार खेलने से दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का करियर ठहर गया है।
ये खिलाड़ी हर घरेलू सीज़न में खुद को साबित करते हैं, फिर भी उन्हें टेस्ट टीम में सिर्फ इंतज़ार ही मिल रहा है — और यह इंतज़ार अब उम्र की दहलीज़ तक पहुंचने लगा है।
Ravindra Jadeja की मौजूदगी में नहीं मिल पा रहा सही मंच
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर में 81 मैच खेलकर 3406 रन और 324 विकेट झटके हैं। मौजूदा दौर में वह ICC टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी टॉप 50 में बने हुए हैं। लेकिन उनकी लंबी मौजूदगी ने दो और होनहार ऑलराउंडर्स के करियर पर ब्रेक लगा दिया है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के के कारण जिन दो खिलाड़ियों को टीम में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल (Axar Patel) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं। जडेजा की टीम में मौजूद कारण इन दोनों को प्लेइंग 11 में मौके नहीं मिलते।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया को लगा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला
वाशिंगटन सुंदर: हुनर बहुत, मौके बेहद कम
वाशिंगटन सुंदर ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया है। 10 टेस्ट मैचों में 510 रन और 25 विकेट लेने वाले सुंदर ने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं।
बावजूद इसके, उनका चयन एक बार फिर टाल दिया जाता है। सीमित अवसरों के कारण उनका ग्राफ उनके टैलेंट के मुकाबले बेहद नीचे दिखाई देता है। बार-बार टीम से बाहर रहना उनके आत्मविश्वास और लय दोनों पर असर डाल रहा है।
अक्षर पटेल: डेब्यू में मचाया धमाल, फिर भी इंतजार जारी
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में 27 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने 14 टेस्ट मैचों में अब तक 55 विकेट और 646 रन बनाए हैं। उनके ऑलराउंड आंकड़े किसी भी स्थापित खिलाड़ी से कम नहीं हैं।
हालांकि लेकिन जडेजा की मौजूदगी में उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ता है। समय बीत रहा है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में लगातार जगह नहीं मिल पा रही। लंबे इंतज़ार के बाद भी चयन न होने से उनका क्रिकेटिंग करियर अधर में लटका नजर आता है।