Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 17 खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के चलते मिडिल ओवर में रनों की गति काफी धीमी रही। इसी बीच इस मुकाबले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कुछ हैरतअंगेज कारनामा करते नजर आ रहे हैं।
Ravindra Jadeja ने बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया कमाल
टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिखा दिया है, कि उन्हें ये उपाधि क्यों दी गई है। उन्होंने मैच के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का हैरतअंगेज कैच पकड़ सभी फैंस को रोमांचित कर दिया।
दरअसल, 43वें ओवर की तीसरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने शॉट पिच फेंकी। साथ ही यह गेंद औसत रफ़्तार से काफी धीमी भी थी। बांग्लादेशी बल्लेबाज से इसे पॉइंट की दिशा में खेलने की कोशिश की और वे गैप ढूढ़ने में भी लगभग कामयाब हो गया था। अग़र वहां कोई अन्य फील्डर तैनात होता, तो इस गेंद पर चौका भी जा सकता था।
मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वहां रविंद्र जडेजा को तैनात किया था। जड्डू ने मुश्फिकुर के इस शॉट को हवा में जबरदस्त डाइव लगाते हुए लपक लिया और बांग्लादेश को छठा झटका लगा। मुश्फिकुर रहमान 34 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का
ऐसा है अब तक का मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने बढ़िया शुरुआत की थी। मगर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते अब उनका 250 तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है। लिटन दास (66) और तंज़ीद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए महज 88 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी की। मगर इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी नहीं हो सकी।
खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 48 ओवर के बाद 238/7 है। मुस्तफिजुर रहमान 0 (4) और महमुदुल्लाह 37 (30) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2 – 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक – एक सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का