Posted inक्रिकेट

विदेश जाते ही खिलाड़ी करते हैं ‘गलत काम’? रिवाबा जडेजा का बड़ा दावा, क्रिकेट जगत में मचा तूफान

Ravindra Jadeja'S Wife, Rivaba Jadeja, Exposed The Secrets Of The Indian Players
Ravindra Jadeja's wife, Rivaba Jadeja, exposed the secrets of the Indian players

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा अपने बयान की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, रिवाबा ने एक पब्लिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय खिलाड़ी (Team India) की ऐसी पोल खोली है, जिससे क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया है. अब रिवाबा के बयान पर फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Ravindra Jadeja की पत्नी ने क्या कहा?

विदेश जाते ही खिलाड़ी करते हैं ‘गलत काम’? रिवाबा जडेजा का बड़ा दावा, क्रिकेट जगत में मचा तूफान

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान रिवाबा जडेजा ने अपने पति रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ करते हुए दूसरे खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, जडेजा यानी की उनके पति दुनियाभर में घूमे हैं. चाहे वह लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया हो. लेकिन कभी किसी गलत आदत में नहीं पड़े ना किसी गलत काम में. लेकिन रिवाबा ने जड्डू की तारीफ करने के बाद दूसरे खिलाड़ियों के बारे में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि, “टीम के बाकी सारे खिलाड़ी विदेश जाकर गलत काम करते हैं.” उनके इस बयान से हर कोई हैरत में पड़ गया है, जो कि सीधा टीम इंडिया के प्लेयर्स पर है.

रिवाबा ने आगे कहा कि, जडेजा (Ravindra Jadeja) चाहे तो वो भी वही काम कर सकते हैं. लेकिन मुझे उनसे पूछने की भी जरूरत नहीं है. वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और अनुशासन में रहते हैं.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

रिवाबा जडेजा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है. फैंस जानना चाहते हैं आखिरकार रिवाबा ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ऐसा क्यों बोला? हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब रिवाबा ने विवादित बयान दिया हो. जड्डू की धर्मपत्नी कई बार ऐसे बयान दे चुकी हैं. लेकिन अब ये मामला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए उत्सुक है कि, भारतीय खिलाड़ी विदेशों में जाकर ऐसा क्या करते हैं?

आईपीएल 2026 खेलेंगे रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन तक वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार एक बड़े ट्रेड के जरिए राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. खास बात यह है कि जडेजा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में इसी फ्रेंचाइजी से शुरू किया था. यानी सालों बाद वह अपनी पहली टीम में वापस लौट रहे हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...