Posted inक्रिकेट

RCB को मिल सकता है नया मालिक, इस भारतीय बिजनेसमैन ने खरीदने के लिए झोंके करोड़ों

Rcb Ko Mil Sakta Hai Nya Maalik
RCB ko mil sakta hai nya maalik

RCB: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब अपने नए मालिक की तलाश में है। ओनरशिप ग्रुप ने टीम को बेचने का फैसला कर लिया है, जिसके बाद कई दिग्गज बिजनेसमैन और कंपनियाँ आरसीबी खरीदने की दौड़ में शामिल हो गई हैं। इसी बीच एक भारतीय बिजनेसमैन का नाम भी चर्चा में आ गया है। क्रिकेट के प्रति खास रुचि रखने वाले यह बिजनेसमैन पहले ही दो टीमों के मालिक हैं और अब आरसीबी खरीदने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..

RCB को खरीदने में इस भारतीय बिजनेसमैन ने दिखाई रुचि

Rcb
Rcb

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने की दौड़ अब और रोमांचक हो गई है, क्योंकि भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन संजय गोविल ने इस टीम को खरीदने के लिए गहरी रुचि दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविल ग्लेमॉर्गन क्रिकेट क्लब के साथ मिलकर आरसीबी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि गोविल पहले से ही दो बड़ी क्रिकेट लीगों में टीमों के मालिक हैं, उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर द हंड्रेड में वेल्श फायर और मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम को ग्लेमॉर्गन के साथ मिलकर खरीदा था।

यह भी पढ़ें: सुंदर बच्चों से जलती थी पूनम, पानी में डूबाकर मारे चार मासूम, खुद के 3 साल के बेटे को भी नहीं बख्शा

बिग बैश लीग में भी खरीद सकते है टीम

अब उनकी नजरें आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक, विराट कोहली की आरसीबी (RCB) पर टिकी हुई हैं। साथ ही खबरें हैं कि संजय गोविल ग्लेमॉर्गन के साथ मिलकर बिग बैश लीग में भी टीम खरीदने की योजना बना रहे हैं। क्रिकेट बिजनेस में लगातार बढ़ती उनकी सक्रियता यह साफ करती है कि वे वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी और मजबूत करना चाहते हैं और आरसीबी का मालिक बनना उस दिशा में उनका सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस वजह से बिक रही RCB

आपको बता दें, आरसीबी (RCB) का मालिकाना हक फिलहाल डियाजियो के पास है, लेकिन टीम के पिछले आईपीएल सीज़न में खिताब जीतने के बाद उठे विवादों ने हालात बदल दिए। माना जा रहा है कि इन्हीं विवादों और रणनीतिक कारणों के चलते डियाजियो ने फ्रैंचाइज़ी को बेचने का बड़ा फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टी20 क्रिकेट में हुई वापसी, इस टूर्नामेंट में फिर से लगाएंगे चौके-छक्के

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...