Rcb

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जिसने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया था, अब उसे जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दाव लगाया था जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकता था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने टीम को जोरदार झटका दिया है. अब उनकी जगह पर माना जा रहा है कि एक युवा खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है.

RCB को इस खिलाड़ी ने दिया जोरदार झटका

 Rcb

हम यहां पर जोश हेजलेवुड की बात कर रहे हैं, जिन्हें आरसीबी ने 12.50 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम के साथ शामिल किया, लेकिन वह कूल्हे की चोट के कारण इन दिनों खेल से दूर है. यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में इनका आईपीएल में शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अभी उनके फिटनेस को लेकर कोई भी सकारात्मक अपडेट सामने नहीं आया है.

ये युवा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rcb

हम यहां जिस युवा और होनहार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं कार्तिक त्यागी है. कार्तिक त्यागी एक होनहार युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के साथ खेला है. दरअसल कार्तिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और उन्हे उनकी गति के लिए काफी ज्यादा पहचाना जाता है. अगर जोश हेजलवुड आईपीएल 2005 खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो कार्तिक त्यागी एक बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वे मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे.

कोलकाता के खिलाफ खेलना है पहला मुकाबला

आपको बता दें कि इस बार की नीलामी आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी नीलामी रही, जहां सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी झोली खोलकर एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलना है.

हालांकि टीम में देखा जाए तो अभी भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी अटैक मौजूद है जहां तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के जिम्मे होगी. इसके अलावा टीम में नुवान तुषार और यश दयाल भी शामिल हैं.

Read Also: Champions Trophy खत्म होते ही जारी हुआ नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टॉप ग्रेड में सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह, कई दिग्गजों का कटा पत्ता