RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बिकने जा रही है. यह वही टीम हैं जिसमें विराट कोहली पिछले 18 साल से खेल रहे हैं और 2025 में पहली बार खिताब जीता. लेकिन अब आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम की मालिक कंपनी डियाजियो (Royal Challengers Bengaluru) ने सेल करने का पूरा मन बना लिया है. जिसके लिए फ्रेंचाइजी 31 मार्च 2026 तक प्रक्रिया खत्म करने की तैयारी में है. लेकिन साथ में ये भी जानते हैं कि RCB की नीलामी क्यों हो रही है और विजय माल्या ने इस टीम को क्यों बेचा था?
क्यों बिक रही है RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेचने के लिए डियाजियो के अपने मुख्य वैश्विक कारोबार में संघर्ष की वजह से उठाया है. बीते कुछ सालों से कंपनी काफी दवाब में है. जिस कारण उन्होंने लोकप्रिय टीम को बेचने का फैसला लिया है. बता दें कि डियाजियो ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो कि भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के जरिए अपना बिजनेस करती है. डियाजियो आईपीएल में पुरुष और महिला दोनों टीमों की मालिक है, जो साल आईपीएल की शुरूआत से ही हिस्सा ले रही है.
RCB को डियाजियो ने कितने में और कब खरीदा?
शुरूआत में RCB का मालिकाना हक विजय माल्या के पास था. लेकिन साल 20216 में जब विजय माल्या दिवालिया हुए, तो डियाजियो ने उनकी शराब कंपनी के साथ RCB को भी खरीद लिया. विजय माल्या को बकाया कर्ज़ों के कारण उन्हें कानूनी पचड़े का सामना करना पड़ा और बाद में वह भारत छोड़कर भाग गए. वहीं, बैंगलोर फ्रेंचाइजी को डियाजियो ने 111.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा, जो कि दूसरी सबसे ऊंची बोली थी.
डियाजियो ने नोटिस में क्या कहा?
Diageo in focus!
To begin strategic review of investment in RCB
Review to end by Mar 31, 2026
You know where you heard it first 🙂
Here on @CNBCTV18Live#FMCGisLife @ShereenBhan @Diageo_News pic.twitter.com/DCrG9JM5kC
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) November 5, 2025
कब है रिटेंशन की अंतिम तिथि और नीलामी?
आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने लगभग अपनी रिटेंशन लिस्ट तय कर ली है, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 रखी गई है. जबकि मिनी नीलामी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच होने की उम्मीद है. वहीं, इस बार की नीलामी संयुक्त अरब अमीरात (अब्बू धानी), ओमान या कतर में हो सकती है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बार नीलामी की प्रक्रिया भारत में पूरी होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है RCB, खुद विराट कोहली ने बताए नाम
