Rcb-Team-Ki-Nilami-Kab-Hogi-Kyon-Bik-Rahi-Hai-Vijay-Mallya-Ne-Kyon-Becha
rcb-team-ki-nilami-kab-hogi-kyon-bik-rahi-hai-vijay-mallya-ne-kyon-becha

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बिकने जा रही है. यह वही टीम हैं जिसमें विराट कोहली पिछले 18 साल से खेल रहे हैं और 2025 में पहली बार खिताब जीता. लेकिन अब आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम की मालिक कंपनी डियाजियो (Royal Challengers Bengaluru) ने सेल करने का पूरा मन बना लिया है. जिसके लिए फ्रेंचाइजी 31 मार्च 2026 तक प्रक्रिया खत्म करने की तैयारी में है. लेकिन साथ में ये भी जानते हैं कि RCB की नीलामी क्यों हो रही है और विजय माल्या ने इस टीम को क्यों बेचा था?

क्यों बिक रही है RCB?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेचने के लिए डियाजियो के अपने मुख्य वैश्विक कारोबार में संघर्ष की वजह से उठाया है. बीते कुछ सालों से कंपनी काफी दवाब में है. जिस कारण उन्होंने लोकप्रिय टीम को बेचने का फैसला लिया है. बता दें कि डियाजियो ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो कि भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के जरिए अपना बिजनेस करती है. डियाजियो आईपीएल में पुरुष और महिला दोनों टीमों की मालिक है, जो साल आईपीएल की शुरूआत से ही हिस्सा ले रही है.

RCB को डियाजियो ने कितने में और कब खरीदा? 

शुरूआत में RCB का मालिकाना हक विजय माल्या के पास था. लेकिन साल 20216 में जब विजय माल्या दिवालिया हुए, तो डियाजियो ने उनकी शराब कंपनी के साथ RCB को भी खरीद लिया. विजय माल्या को बकाया कर्ज़ों के कारण उन्हें कानूनी पचड़े का सामना करना पड़ा और बाद में वह भारत छोड़कर भाग गए. वहीं, बैंगलोर फ्रेंचाइजी को डियाजियो ने 111.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा, जो कि दूसरी सबसे ऊंची बोली थी.

डियाजियो ने नोटिस में क्या कहा?

डियाजियो ने अपने नोटिस में बताया कि, रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) — जो United Spirits Ltd. (USL) की 100% सहायक कंपनी है — में किए गए निवेश की रणनीतिक समीक्षा (Strategic Review) शुरू की जा रही है।

RCSPL का बिजनेस “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)” फ्रेंचाइज़ टीमों के स्वामित्व से जुड़ा है, जो पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) में हिस्सा लेती हैं। इन टूर्नामेंटों का आयोजन हर साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है। साथ ही USL ने कहा है कि यह समीक्षा प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।

यूएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने कहा? 

यूएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर द्वारा कहा गया है, “RCSPL हमारे लिए एक मूल्यवान और रणनीतिक संपत्ति रही है, लेकिन यह हमारे मुख्य अल्कोहल-बेवरेज (alcobev) बिजनेस का हिस्सा नहीं है। यह कदम USL और Diageo के उस वादे को मज़बूत करता है जिसके तहत वे भारत में अपने बिजनेस पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहेंगे, ताकि सभी शेयरहोल्डर्स को लंबे समय तक मूल्य का लाभ मिल सके। साथ ही हम RCSPL के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखेंगे।”

कब है रिटेंशन की अंतिम तिथि और नीलामी?

आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने लगभग अपनी रिटेंशन लिस्ट तय कर ली है, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 रखी गई है. जबकि मिनी नीलामी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच होने की उम्मीद है. वहीं, इस बार की नीलामी संयुक्त अरब अमीरात (अब्बू धानी), ओमान या कतर में हो सकती है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बार नीलामी की प्रक्रिया भारत में पूरी होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है RCB, खुद विराट कोहली ने बताए नाम 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...