RCB: रविवार (21 मई 2023) को करो या मरो के मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार्दिक पाण्ड्या की गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल 2023 में सफर समाप्त हो गया था। इस मैच के बाद आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी ही टीम पर कई गंभीर सवाल उठाए थे, वहीं कई अन्य क्रिकेटरों ने भी अलग-अलग तरह के सवाल टीम के लिए उठाए। ऐसे में फ्रेंचाईजी ने भी अब टीम में कई अहम बदलाव करने का फैसला लिया है।
इस खिलाड़ियों को फ्रेंचाईजी करेगी बाहर

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले ही अपनी टीम के हैड कोच संजय बाँगड़ और माइक हेसन को टीम से आउट कर चुकी हैं। वहीं अब खबरें ये सामने आ रही है कि फ्रेंचाईजी अपने कुछ खिलाड़ियों को भी अगले सीजन में ड्रॉप करने वाली है और इस लिस्ट में सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। जी हाँ, खबर ये भी है कि अगले सीजन से पहले ही विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को फ्रेंचाईजी ड्रॉप करने वाली है।
उन्होंने इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, सीजन 16 में आरसीबी (RCB) के लिए दिनेश कार्तिक को ज्यादा बैटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ी और जब जरूरत पड़ी तब वे जल्दी आउट हो गए। दिनेश कार्तिक के साथ-साथ फ्रेंचाईजी हर्षल पटेल, अनुज रावत और कारन शर्मा को बाहर कर सकती हैं। बता दें कि इन में से किसी भी प्लेयर ने अपनी टीम के लिए वो योगदान नहीं दिया, जिसकी उसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी।
2023 में छठे स्थान पर रही थी आरसीबी

जिस टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हों। उस आरसीबी (RCB) की आईपीएल में दुर्दशा देखकर बहुत ही ज्यादा हैरानी भी होगी है और आश्चर्य इस बात ज्यादा तो इसका होता है कि उपयोक्त 3 खिलाड़ियों के अलावा टीम में कोई अन्य खिलाड़ी खास नहीं कर पाता है, लिहाजा इस सीजन में टीम छठे स्थान पर रहकर बाहर हो गई थी। आरसीबी (RCB) वास्तव में आईपीएल इतिहास की चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे सफल टीम हैं। आरसीबी ने 3 बार फाइनल में प्रवेश भी किया है। वहीं पिछले सीजन में भी टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफायर भी किया था।
इसे भी पढ़ें:-
12 चौके, 2 छक्के, काव्या मारन के ऑलराउडर ने गेंदबाजों का उतारा भूत, महज इतनी गेंद में ठोके 87 रन