Rcb-Will-Release-Dinesh-Karthik-Before-Ipl-2024

Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली टीमों में से एक माना जाता है। साथ ही इसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो आरसीबी को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाते हैं। मगर इसके बावजूद यह टीम आजतक एक भी बार आईपीएल की चैंपियन नहीं बन पाई है।

आईपीएल 2023 में भी आरसीबी से काफी उम्मीदें थी, मगर 14 में से सिर्फ 7 मुकाबले जीतकर वे अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। ऐसे में आईपीएल 2024 में यह टीम अपने खेमे में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। इसी क्रम में एक दिग्गज खिलाड़ी का टीम से रिलीज़ किया जाना लगभग तय नजर आ रहा है।

इस दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज़ करेगी RCB

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में खलबली मचाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं गया। उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी (RCB) कार्तिक को रिलीज़ कर देगी।

38 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2023 में 11.67 की बेहद खराब औसत और 134.62 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 140 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 30 था। खासतौर पर स्पिन के खिलाफ वे मुश्किलों में नजर आए। उनका खेल आईपीएल 2022 की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से धीमा हो गया। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग भी कुछ खास नजर नहीं आई।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

Dinesh Karthik को रिलीज़ करना होगा RCB के लिए फायदेमंद

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक लंबे समय से आईपीएल में खेल रहे हैं। मगर अब 242 मैच खेलने के बाद लगता है कि उनके अंदर का स्पार्क खत्म हो चुका है। वहीं, एक बार के लिए कार्तिक को उनके अनुभव को देखते हुए स्क्वाड के साथ जोड़ के रखा जा सकता था, लेकिन ₹5.5 करोड़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के प्रदर्शन को देखते हुए बहुत बड़ी रकम है।

इसके अलावा आरसीबी (RCB) के पास अनुज रावत जैसे युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जो धमाकेदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए अपने अनुभवी फिनिशर से आगे बढ़ने का विकल्प चुनना ही फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी