Ricky Ponting Made A Big Prediction Regarding Ipl 2024
Ricky Ponting made a big prediction regarding IPL 2024

Ricky Ponting: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन बेहद रोमांचक चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़े फैन बेस वाली टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।

इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार आईपीएल का ख़िताब हर बार की तरह अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम नहीं जीतेगी। इस सीजन चैंपियन बनाने के लिए टीम को एक अन्य डिपार्टमेंट में मजबूत होना होगा।

Ricky Ponting ने बताया ख़िताब जीतने का रास्ता

Ricky Ponting
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि आकर इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश जैसे बड़े लीग टूर्नामेंट अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम जीतती है, लेकिन इस बार आईपीएल में परिणाम थोड़े अलग होंगे। उनका मानना है कि अटैकिंग बल्लेबाजी करने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन बनेगी। पोंटिंग ने कहा,

“ज्यादातर बार आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश जैसे बड़े टूर्नामेंट बेस्ट डिफेंसिव गेंदबाजी टीमों द्वारा जीते गए हैं। मगर जिस तरह से इस बार आईपीएल जा रहा है। ऐसा लगता है कि वही टीम ख़िताब जीतेगी, जो गेंदबाजों पर अटैक करेगी और बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। मुझे लगता है कि डिफेंसिव गेंदबाजी की तुलना में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली टीम ही इस बार आईपीएल जीतेगी।”

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Point Table: राजस्थान को मिला प्लेऑफ का टिकट! कोलकाता को कितना हुआ इस हार का नुकसान? देखिए अंक तालिका हाल

पोंटिंग ने की सनराइजर्स हैदराबाद की तारीफ

Ricky Ponting
Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तारीफ की है, जिन्होंने इस सीजन के सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं। उन्होंने कहा,

“सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ बड़े स्कोर बनाए हैं। केकेआर ने भी हमारे खिलाफ 272 रन बनाए। मुझे लगता है जिस तरह से टीमें बैटिंग कर रही है, उस हिसाब से इम्पैक्ट प्लेयर का रोल काफी अहम है। हमने देखा कि SRH में ट्रेविस ने किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। आप ऐसी बल्लेबाजी तब तक नहीं कर सकते जब तक कि आपको अपने नीचे के खिलाड़ियों पर भरोसा न हो।”

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 8 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास सबसे बड़ा स्कोर था। मगर हैदराबाद ने कुछ ही मैच के बाद अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट खोकर 287 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, तो इन दिग्गजों का हुआ टीम से सफाया 

"