साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी करते नजर आए Rishabh Pant का बल्ला बिलकुल खामोश नजर आया। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी को लेकर भी उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन लेस्टशयर की ओर से खेलते हुए इंडियंस के खिलाफ 87 गेंदों का सामना करते हुए पंत ने तेज तर्रार पारी खेलकर सभी का मुंह बंद कर दिया है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंडिया वॉर्म-अप मैच खेलती नजर आ रही है। इस मैच में एक वाक्या ऐसा देखने को मिला जहां Rishabh Pant को उनके ही साथी दोस्त रवींद्र जडेजा ने आउट किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो काफी मजेदार था। आइये बताते है मैच के उस नजारे के बारे में विस्तार से….
प्रैक्टिस मैच में Rishabh Pant ने दिखाया अपना जलवा
दरअसल भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ बीते साल यानी साल 2021 में छूटी सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। वहीं इस आखिरी मैच में टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रही है। बता दें इंग्लैंड पहुंचने के बाद वॉर्म-अप मैच में Rishabh Pant एक बार फिर से हाथ खोलते हुए नजर आए। उन्होंने सिर्फ 87 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। जहां वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन पंत की इस पारी ने उनकी टीम लीस्टरशर को जरूरी रफ्तार दी।
पंत को आउट करते ही जडेजा ने दी जादू की झप्पी
बता दें प्रैक्टिस मैच में Rishabh Pant ने अपने ही दोस्तों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने पहले संभलकर खेलना शुरु किया और धीरे-धीरे सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पंत ने उमेश यादव की गेंद पर कमाल का छक्का भी जड़ा और उसके बाद मोहम्मद सिराज पर भी आक्रामक बल्लेबाजी की। लेकिन जब मैदान पर रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए तो पंत ने उनकी गेंद पर भी पहले एक चौका लगाया।
☝️ | Pant (76), 𝐜 Iyer, 𝐛 Jadeja.@RishabhPant17’s incredibly entertaining innings ends. 🍿
He gets a hug from Jadeja & high fives from his @BCCI teammates.
🦊 LEI 213/7
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/80rSTLyMCe
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
इसके बाद एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में Rishabh Pant श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने पंत को जोर से गले लगाया, जिससे ये पता चलता है कि भले ही विरोधी बनकर खेले लेकिन दिल तो हमेशा हिंदुस्तानी ही रहेगा। बता दें लेस्टरशर की ओर से खेल रहे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपना खाता नहीं खोल सके। वहीं पंत के अलावा ऋषि पटेल और रोमन वाकर के 34-34 रन के बूते लेस्टरशर ने अपनी पहली पारी में केवल 57 ओवर में 244 रन बनाए।