Rishabh Pant Caught The Ball Swinging In The Air
Rishabh Pant caught the ball Swinging in the air

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक – एक रन के लिए तरसती हुई नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने मैच में पहले ओवर से ही पकड़ बनाकर रखी और मेजबान टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पंछी बनकर हवा में लहराती गेंद को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Rishabh Pant ने लपका शानदार कैच

Gt Vs Dc
Gt Vs Dc

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इन निर्णय को सही साबित करके दिखाया है। गुजरात को दूसरे ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लग गया और फिर चौथे ओवर में रिद्धिमान साहा भी पवेलियन लौट गए।

दिल्ली के गेंदबाजों का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने चौथे ओवर में गुजरात के 2 और बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साई सुदर्शन को सुमित कुमार ने रन आउट करके वापस भेजा, जबकि ईशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंड (Rishabh Pant) ने डेविड मिलर का शानदार कैच लपका।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Point Table: राजस्थान को मिला प्लेऑफ का टिकट! कोलकाता को कितना हुआ इस हार का नुकसान? देखिए अंक तालिका हाल

पंछी बने Rishabh Pant

Gt Vs Dc
Gt Vs Dc

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से गुजरात की पारी के चौथे ओवर में गिरे 2 विकेटों का वीडियो शेयर किया है। इसमें पहले सुमित कुमार का शानदार रन आउट और फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बेहतरीन डाइव दिखाई दे रही है।

ओवर की पांचवी गेंद ईशांत शर्मा हल्की शार्ट पिच फेंकी, जिसे डेविड मिलर ने लेग साइड पर खेलने का प्रयास किया। मगर गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर और फिर उनके पैर से टकराकर ऋषभ पंत की तरफ जाने लगी। यहां पंत ने कोई गलती नहीं की और हवा में बेहतरीन डाइव लगातार कैच लपक लिया। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

सस्ते में ढेर हुई गुजरात टाइटंस

Gt Vs Dc
Gt Vs Dc

गुजरात टाइटंस ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया है। पूरी टीम 17.3 ओवर में केवल 89 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर राशिद खान ने बनाया। उन्होंने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनके अलावा साईं सुदर्शन (12) और राहुल तेवतिया (10) ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स और ईशांत शर्मा ने 2 – 2 एवं खलील अहमद और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, तो इन दिग्गजों का हुआ टीम से सफाया 

"