Rishabh Pant: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारतीय सरजमीं पर होना है. इसके शेड्यूल की घोषणा भी हो चुकी है. पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को संपन्न होगा. इसे लेकर दुनियाभर के लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी है. साथ ही उनके आईपीएल को लेकर भी एक अपडेट सामने आई है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
वर्ल्ड कप के साथ आईपीएल 2023 से भी बाहर हुए पंत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जियो सिनेमा पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ईशांत शर्मा भी कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसके बारे में जानने के बाद शायद फैंस को झटका लग सकता है. उनका कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वर्ल्ड कप में तो नहीं ही खेल पाएंगे.
लेकिन वह आईपीएल 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की माने तो पंत आईपीएल 2024 तक फिट नहीं हो सकते. बता दें कि ऋषभ इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. लेकिन अगर उनके फिटनेस को लेकर आ रही बर सच साबित होती है तो यह टीम के लिए किसी भी बड़े झटके से कम नहीं होने वाली है.
हाल ही में ईशांत शर्मा ने की थी युवा क्रिकेटर से मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोटिल हुए लगभग 7 महीने हो गए हैं और अक्सर भारतीय खिलाड़ी उनसे मुलाकात करने पहुंच ही जाते हैं. पिछले दिनों ईशांत शर्मा भी उनसे मलिने पहुंचे थे. खास बात यह है कि दोनों आईपीएल में एक टीम के लिए खेलते हैं. इतना ही नहीं आईपीएल 2023 के दौरान काफी वक्त दोनों ने साथ बिताया था. दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. जियो सिनेमा पर ईशांत शर्मा ने ऋषभ पंत की इंजरी से संबंधित काफी कुछ जानकारी दी. जो टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है.
Forget the world cup, Pant would not be fit till the next IPL, says Ishant Sharma on the Jio Cinema mid Match show. Ishant had met and watched Pant closely during this IPL. Both are from Delhi too.#WIvIND #CWC2023 #RishabhPant pic.twitter.com/RGzxTcclRT
— Daya sagar (@DayaSagar95) July 22, 2023
यह भी पढ़ें: ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई ..’ICC पर भड़के शोएब अख्तर, वर्ल्ड कप प्रोमो में पाकिस्तानी टीम को शामिल ना करने बहाए आंसू