भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर अपने अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है। लेकिन काफी समय से वह अपनी फार्म में नहीं चल रहे है। इस वजह से उनके फैंस भी काफी निराश है। पिछले कुछ मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल पाए है।
जिसकी वजह से उन्हें अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू काफी वयारल हो रहा हैं। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।
Rishabh Pant ने विराट को बताया शानदार बल्लेबाज

दरअसल हाल ही में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि, विराट असल में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थियों से कैसे निपटना है। वह गंभीर से गंभीर परिस्थियों को अच्छे से सभांलना सीखा सकते है। जिसकी वजह से भविष्य में आपको क्रिकेट करियर में काफी मदद मिल सकती है। विराट के साथ बल्लेबाजी करना काफी शानदार अनुभव होता है।
विराट से मिलता हैं सिखने के लिए काफी कुछ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा कि, अनुभवी बल्लेबाज के साथ खेलना वाकई में काफी शानदार होता हैं क्योंकि वह आपको खेल को आगे ले जाने का तरीका और आपको हर बॉल पर स्टाइक रोटेट कर प्रेशर को कैसे बनाना है अच्छे से सिखाते है।
वहीं पंत ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के मैच को याद करते हुए बताया कि, मुझे याद है कि मैंने उस समय हसन अली के ओवर में एक हाथ से दो छक्के मारे थे। मैं और विराट उस वक्त केवल रन को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि शुरूआत में ही हमारे काफी विकेट गिर चुके थे।
मैदान पर राष्ट्रगान सुनकर रोंगटे हो जाते है खड़े

वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 अक्टूबर से पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अपने फीलिंग बताते हुए कहा कि,
“पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बेहद खास होता है। चारों तरफ इस मुकाबले को लेकर चर्चा रहती है। इस मैच से ना सिर्फ फैंस की बल्कि खिलाड़ियों की भी भावनाएं जुड़ी होती है। इस दौरान मैदान में एक अलग सा ही महौल देखने को मिलता है और जब आप मैच शुरू होने से पहले मैदान पर अपना राष्ट्रगान गाते हैं तो वाकई में उस समय मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”