Rishabh Pant Will Be The Vice-Captain Of Team India In T20 World Cup.

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं। अगले कुछ दिनों में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति इस आगामी मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। हालांकि, इससे पहले पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भी संभावित स्क्वाड का चुनाव कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है, जिसे सुन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह को बड़ा सदमा लगा होगा।

ऋषभ पंत होंगे T20 World Cup 2024 में उपकप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत ने 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने अमेरिका और वेस्टइंडीज़ जा सकते हैं। इस दौरान श्रीसंत ने सभी को चौंकाते हुए ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमजूदगी में हार्दिक पांड्या टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

ऐसे में माना जा रहा था कि बीसीसीआई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। मगर अब श्रीसंत की इस भविष्यवाणी ने सभी को हैरान कर दिया है। हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अब उन्हें भी बड़ा झटका लगा होगा।

यह भी पढ़ें: रोहित या विराट नहीं ये युवा खिलाड़ी जिताएगा भारत को टी20 वर्ल्ड कप, करोड़ों फैंस का अधूरा सपना करेगा पूरा

श्रीसंत ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Team India
Team India

श्रीसंत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड की बात करें, तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है। हालांकि, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और केएल राहुल टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। उनके अलावा लगभग सभी जाने पहचाने नाम स्क्वाड का हिस्सा हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव बतौर बल्लेबाज, जबकि शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे खूंखार खिलाड़ी ऑलराउंडर के रूप में श्रीसंत की संभावित स्क्वाड में जगह पाने में सफल रहे हैं। साथ ही पूर्व खिलाड़ी ने बैकअप विकेटकीपर के रूप संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति से प्रभावित करने वाले मयंक यादव भी टीम का हिस्सा हैं।

श्रीसंत के अनुसार भारत का संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: ‘बाप है अपुन’ जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ पारी देख बौखलाए फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, आप भी देखिए कुछ मजेदार रिएक्शन

"