Rishabh-Pant-Will-Return-To-As-Captain-From-This-Series-Sourav-Ganguly-Confirms-It

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. हादसे की वजह से वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन इन सबके बीच अब उन्हें कोलकाता में देखा गया है. जहां आईपीएल सक्शन 2024 (IPL Auction 2024) सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कैंप लगा हुआ है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अगले सीजन में ऋषभ पंत के खेले जाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Sourav Ganguly ने Rishabh Pant को लेकर दिया अपडेट

Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स का कैंप कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में लगा हुआ है। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आए हैं. उन पर अपडेट देते हुए सौरव गांगुली ने कहा,

”ऋषभ ने प्रैक्टिस नहीं की है. लेकिन वह फिट दिख रहे हैं और अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे. हमने उनसे चर्चा की है और यह फैसला लिया गया है कि वह दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.”
वहीं गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जताते हुए कहा,

” हम सभी वर्ल्ड कप के फाइनल तक जाने वाले हैं. साल 2023 में भी हमने आठ मैच जीते थे लेकिन फाइनल हार गए थे. लेकिन इस बार टीम इंडिया अपने 11 के 11 मैच जीतने वाली है. जिसमे सेमीफइनल और फाइनल शामिल है.”

विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया

Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बात करें तो उसने अब तक आठ में से आठ मैच जीते हैं. जिसके चलते टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब भारत का आखिरी लीग स्टेज मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड से मुकाबला होगा. जिसमें टीम इंडिया विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के साथ एक बार फिर टीम भिड़ने की तैयारी में है. आपको बता दें की वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफइनल में हराया था.

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी ये दोनों टीमें, टीम इंडिया करेगी अपना पुराना हिसाब चुकता

“मेरे लिए नंबर 1 रैंकिंग..” नंबर एक गेंदबाज बनने पर घमंड से चूर हुए मोहम्मद सिराज, दिया ऐसा बेतुका बयान