Ritika Sajdeh And Rivaba Jadeja Happy To See Rohit Sharma Not Out

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया (Team India) आज अपना टूर्नामेंट का छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मगर भारत के लिए इस मैच की अच्छी नहीं हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर टीम इंडिया के टॉप आर्डर का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।

एक समय के लिए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी लगभग आउट हो गए थे, क्योंकि अम्पायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया था। हालांकि, बाद में अम्पायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ख़ुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं।

नॉट आउट करार दिए जाने पर झूम उठी रितिका और रिवाबा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बीच रोहित शर्मा, केएल राहुल के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच 16वें ओवर की एक गेंद रोहित के पैड पर जा लगी और अम्पायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद रोहित ने रिव्यू की मांग की, जिसमें दिख रहा था कि गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी।

अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नॉट आउट करार दिया गया। बस फिर क्या स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय फैंस के साथ साथ रोहित की पत्नी रितिका सजदेह और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा खुशी से झूम उठी, जिसका अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/i/status/1718565467907031271

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान

ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कठिन समय में 101 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। उनके अलावा टॉप आर्डर के अन्य भारतीय बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। शुभमन गिल 9 (13), विराट कोहली 0 (9) और श्रेयस अय्यर 4 (4) रन बनाकर ढ़ेर हो गए।

गौरतलब है कि भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पांचों मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। ऐसे में देखना होगा कि क्या आज रोहित एंड कंपनी विपरी परिस्थितियों में भी मुकबला जीतने की क्षमता रखती है या नहीं?

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...