Riyan Parag: भारत का सबसे प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट यानि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) का नया सीजन शुरू हो चुका है। एक तरफ चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी शानदार पारियों से सभी का ध्यान खींच रहे हैं, तो दूसरी तरफ रियान पराग जैसे युवा बल्लेबाजों ने भी अपनी प्रतिभा और क्षमता का परिचय दिया है।
असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक ठोक कर एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में धमाका किया है। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में छक्कों चौकों की बरसात करती हुए गेंदबाजों की हवा निकल दी। आइए आपको रियान पराग की इस पारी के बारे में विस्तार ने जानकरी देते हैं
Riyan Parag ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मचाया धमाल
असम और छत्तीसगढ़ के बीच रणजी 2024 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया, जिसे छत्तीसगढ़ ने अपने नाम कर लिया। असम को भले ही इस मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनके कप्तान रियान पराग ने अपनी तूफानी पारी खेली, सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
पहली पारी में फ्लॉप होने वाले रियान ने दूसरी पारी में केवल 87 गेंदों में 178.16 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के निकले। रियान की पारी की बदौलत ही पहली इनिंग में 159 रन पर ढेर होने वाली असम की टीम फॉलो ऑन में खुद को हारने से बचा सकी और 254 रन बनाने में सफल हुई। हालांकि, छत्तीसगढ़ ने 87 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: 31 चौके – 7 छक्के, भारत की बेटी ने बल्ले से मैदान में मचाया तहलका, बाल – बाल बचा हिटमैन का 264 रन का रिकॉर्ड
पिछला साल भी Riyan Parag के लिए रहा शानदार
रियान पराग के लिए साल 2023 भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन दिखाया। खासतौर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में यह युवा बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा।
रियान (Riyan Parag) टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने असम के लिए 10 मैचों में 182.79 के शानदार स्ट्राइक रेट और 85 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने लगातार 7 अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया। शायद इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही रियान पराग को रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए असम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने खास दोस्त के लिए फिर से संजू सैमसन के साथ की नाइंसाफी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज से किया बाहर