Hanuma Vihari : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा जब से टीम के कप्तान बने हैं तभी से भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का सुनहरा मौका मिला है. लेकिन इस बीच कई खिलाड़ियों को लगातार मौका मिलना कम हो गया है. जिसके कारण उन्हें टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी पर भी गाज गिरी है. जिसे कभी टीम इंडिया का आने वाला ‘राहुल द्रविड़’ माना जा रहा था.
रोहित और राहुल ने खराब किया एक क्रिकेटर का करियर
वहीं, अब कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के दौर में इस खिलाड़ी की टीम में जगह बनाने का नामुमकिन लग रहा है. हम बात करें हैं खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) कि जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत कम समय में ही अपनी धाक जमा ली थी. उनके प्रदर्शन से प्रशंसकों को काफी खुशी हुई थी. इस दौरान उन्हें टीम के लिए दीवार भी माना गया. जिसको गिराना हर टीम के लिए मुश्किल था. ऐसे ही हनुमा जैसे खिलाड़ी को सामने लाने का श्रेय विराट कोहली को जाता है.
टीम कि दीवार माने जाने वाले खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
अब रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान मिलने के बाद उनका पत्ता कट गया. इस प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी कि वे राहुल द्रविड़ की विरासत को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) जैसे खिलाड़ी के पास किसी भी क्रम में बैटिंग करने का मौका था. जब भी भारतीय टीम दबाव में नजर आई तो अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुश्किलों से बाहर निकलते देखा. विराट कोहली के काल में इस खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बाद नामांकित टीम में मौका कम हो गया.
हनुमा विहारी जिन्होंने टेस्ट में मचाया था धमाल
दरअसल टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की बजाय रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने श्रेयस अय्यर को मौका दिया है क्योंकि उनके करियर को मुश्किल में डाल दिया गया है. इसके बावजूद वह मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई दौरें में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 23 बेस्ट पारी खेल मैच ड्रॉ कराया था. एक साक्षात्कार में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने खुद बताया था कि वह मैच में पैनकिलर खाकर खेलर एहत हे. उनका मकसद अपनी टीम के लिए अंत तक बने रहना था.
लगभग हमेशा के लिए हो गए हैं टीम से बाहर
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के पास शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. 16 टेस्ट मैच में उनके नाम पांच विकेट दर्ज है. 16 टेस्ट मैच में इंटरनेशनल लेवल पर हनुमा विहारी ने अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वहीं 30 साल के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में आंध्रा नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से खेलते नजर आएंगे. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को हाल ही में अपने स्टेट बोर्ड से नोटिस मिल गया था. आंध्र क्रिकेट बोर्ड से उनके मतभेद होने के चलते वह अब मध्यप्रदेश क्रिकेट बोर्ड से खेलेंगे.
यह भी पढ़ें : “ये खिलाड़ी बनेगा भविष्य में बड़ा सुपरस्टार” दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सितारा