Mohammed Siraj: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बारे में मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला कुछ ज्यादा असरदार नहीं लग रहा है। पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन इस अच्छी शुरुआत के बाद भी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल शफीक का विकेट लिया है।
Mohammed Siraj को 7 ओवर तक नहीं मिला विकेट
आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और मोहम्मद शफीक ने टीम के लिए इस मैच में शानदार शुरुआत की और पहले 7 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की फिरकी चली और उस फिरकी में अब्दुल शफीक फंस गए और अपना विकेट भी खो बैठे।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब्दुल शफीक को 08वें ओवर की आखिरी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मोहम्मद शफीक इस मैच में 24 गेंद का सामना करते हुए केवल 20 रन ही बना सके। उन्होंने इस दौरान तीन चौके भी जड़े थे। बता दें कि मोहम्मद सिराज मैच की शुरुआत से ही काफी महंगे साबित हो रहे थे। लेकिन इस विकेट के बाद उनकी इकोनामी सुधरी और उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है।
रोहित-विराट ने की खतरनाक प्लानिंग
गौरतलाप है कि अब्दुल शफीक पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो में से एक हैं। उनको आउट करने के लिए काफी बड़ी रणनीति की भी जरूरत थी। मैच की शुरुआती ओवरों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर काफी हावी रहे। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर उन्हें आउट करने के लिए एक बड़ी प्लानिंग के तहत कारनामे को अंजाम दिया।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा पारी के 08वें ओवर की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी देर तक एक दूसरे के आसपास खड़े होकर डिस्कस करते रहे। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज को भी कुछ समझाया और वह 08वें ओवर की आखिरी बॉल पर अब्दुल शफीक का विकेट लेने में कामयाब भी हो सके। इसके बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को इशारा भी किया कि मिशन सफल हो चुका है। जिसका वीडियो भी आप देख सकते हैं।
ये देखिए वीडियो:-
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने लगाया विराट कोहली जैसा छक्का, 145 किमी की रफ्तार के साथ खिलवाड़ किया