Mahmudullah Hit The Same Six Like Virat Kohli Played Down The Ground Against Haris Rauf Video

BAN vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का एक और धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) इस मैच में आमने-सामने है। कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। आखिर के ओवर में महमुदुल्लाह ने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपने पारी में वैसा ही छक्का लगाया जो विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हारिस राउफ की गेंद पर लगाया था।

महमुदुल्लाह ने लगाया विराट कोहली जैसा छक्का

Mahmudullah
Mahmudullah

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) की विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। न्यूजीलैंड अपने दो में से दो मुकाबले जीत चुकी है। वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की कोशिश अपने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी। इस मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेशी टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और एक समय वह 180 रनों पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। उन्हें इस स्थिति से महमुदुल्लाह ने निकाला जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा छक्का लगाया जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हारिस राउफ की गेंदबाजी पर सामना की तरफ लगाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर मंडराए खतरे के बादल, इस बड़ी वजह से अचानक रद्द हो सकता है मैच

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ban Vs Nz
Ban Vs Nz

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज यानि 13 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लिट्टन दास मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने। इसके बाद तनजिद हसन भी केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेंहदी हसन ने 30 रनों पर अपना विकेट गंवाया। टीम का चौथा विकेट नजमुल हुसैन शैंटो के रूप में आया। हालांकि इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (40), मुशफिकुर रहीम (66) और महमुदुल्लाह (41) की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए।

 

भुवनेश्वर कुमार की रातोंरात चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में करेंगे एंट्री