01.) प्रसिद्ध कृष्णा
आयरलैंड सीरीज के दौरे के दौरान लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल होना अभी काफी मुश्किल है। वे एशिया कप 2023 की टीम में शामिल हैं, मगर वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में वे शामिल नहीं हो पाएंगे। तेज गेंदबाज के रुप में इस समय टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज तथा मोहम्मद शमी का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस स्टार क्रिकेटर के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान