Rohit-Sharma-And-Virat-Kohli-Can-Retire-After-T20-World-Cup-2024-Will-Play-Their-Last-Match-On-This-Day

T20 World Cup 2024: पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के दो सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के स्तंभ बनकर उभरे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बहुत अच्छे से संभाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक बार फिर दोनों की जोड़ी देखने को मिल सकती है. हाल ही में रोहित और विराट  ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इसके बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के ये बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है कि अब दोनों संन्यास ले सकते हैं।

T20 World Cup 2024 के बाद कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Virat Kohli And Rohit Sharma

यह लगभग तय है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलेंगे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. दोनों पहले ही युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कर चुके हैं. रोहित की बात करें तो वह 36 साल के हैं। ऐसे में वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करने के बारे में सोच सकते हैं. कोहली ने काफी टी20 मैच भी खेले हैं. और आने वाले समय में वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड में दोनों की जोड़ी ने किया था कमाल

Rohit Sharma And Virat Kohli

भले ही टीम इंडिया (Team India) वनडे वर्ल्ड कप 2023 हार गई हो. लेकिन टीम इंडिया के दोनों सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप में टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान थे. वहीं इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला भी खूब बरसा. विराट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हमेशा के लिए बैन हुए ईशान किशन, इस वजह से BCCI दे रही बड़ी सजा

इस एक गलती की वजह से परमानेंट टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन, अब कभी दोबारा नहीं पहन पाएंगे नीली जर्सी

"