टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट के बदलते हुए स्वरूप की नींव हैं। उनकी कप्तानी से ज्यादा उनकी बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। चोट के बाद जब वह खेलने के लिए आए तो उनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्हें खराब फॉर्म से भी गुजरना पड़ा। लेकिन, इस समय पर बहुत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कल के मैच में भी उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया जो अपने आप में एक करिश्मा है।
रोहित शर्मा के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में कमाल की कप्तानी और बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की स्किल से लोगों का अपना फ्रेंड बना लिया है। इस बीच उनके नाम विश्व स्तर पर एक कमाल का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह का कारनामा करने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज बन चुके हैं।
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे क्रिकेटर बन चुके हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पिछली 30 पारियों में डबल डिजिट के अंकों तक का स्कोर चेस किया है। दुनिया में इस तरीके का काम ओर कोई भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। भारतीय कप्तान ने पिछली 30 टेस्ट पारियों में क्रमश: 12, 161, 26, 66, 25*, 49, 34, 30, 36, 12*, 83, 21, 19, 59, 11, 127, 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35, 15, 43, 103, 80 और 57 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा के नाम कई ओर रिकॉर्ड दर्ज
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिन्हें कोई भी नहीं तोड़ सकता, जिसमें से एक रिकॉर्ड ओडीआई फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। जी हाँ, 50 ओवर के खेल में एक मैच में उन्होंने 264 रन कूटे थे। जो रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है और आगे भी तोड़ना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। इसके साथ ही वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी हैं, उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है क्योंकि विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी में उन्होंने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है।
इसे भी पढ़ें:- 13, 18 और 2…इस बल्लेबाज का करियर पड़ा खतरे में, टीम इंडिया में बने रहने के लिए करना होगा ये काम