Rohit Sharma Could Not Win Even A Single Icc Trophy For Team India

Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के 9 मुकाबलों में और फिर सेमीफाइनल में लगातार 10 मुकाबले जीतकर शान से फाइनल में प्रवेश किया था। मगर खिताबी मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले रोहित एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी और भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल पुराना इंतजार और लम्बा हो गया। वहीं, रोहित की कप्तानी में भारत (Team India) दूसरी बार आईसीसी ख़िताब जीतने में असफल रही।

सिर्फ आईपीएल के बेस्ट कप्तान हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी अनुभवी कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल फाइनल खेले हैं और पांचों में मुंबई को जीत मिली। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीताने में असफल रहे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि वर्ल्ड कप 2023 में नीली जर्सी वाली टीम खिताबी मुकाबले को जीतने में असफल रही। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित केवल आईपीएल के ही बेस्ट कप्तान हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतना उनके लिए संभव नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

सन्यांस का ऐलान करेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बतौर बल्लेबाज काफी अच्छा रहा। उन्होंने 11 मुकाबलों में 54.27 की बेहतरीन औसत और 125.94 के शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। रोहित टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मगर अब रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और उनके लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना संभव नहीं होगा।

ऐसे में रोहित शर्मा अब 2027 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को छोड़ अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर ध्यान देना चाहेंगे। इसके लिए वे अब वनडे क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

"