Rohit Sharma Dropped The Player Whom Australia Fears.

Rohit Sharma: भारत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस मुकाबले की शुरुआत वैसी ही की है, जैसी उनसे उम्मीद थी। चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता, लेकिन उनका फैसला ठीक साबित नहीं हुआ है। कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन 150 रन के अंदर ही उनके 7 विकेट गिर गए।

हालांकि, अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव बेहतर ढंग से किया होता, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत इससे भी ज्यादा खराब हो सकती थी। दरअसल, हिटमैन से प्लेइंग इलेवन से उस खिलाड़ी का बाहर रखा, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने करियर के बेस्ट प्रदर्शन दिखाया है।

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया ड्रॉप

Rohit Sharma And Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ओपनिंग मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए। डेंगू के चलते सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टूर्नामेंट के शुरूआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका किया गया है।

इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, जबकि वे इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे। हालांकि, रोहित ने शमी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और मोहममद सिराज की जोड़ी के साथ मैच में उतरना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में नवीन उल हक की दर्शकों द्वारा की गई बेइज्जती, विराट कोहली के लगे नारे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने दिखाया था बेहतरीन प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था। इस श्रृंखला में उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें नजरअंदाज किया है।

आपको बता दें कि शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है ,उन्होंने 2013 से 2023 के बीच कंगारुओं के खिलाफ 23 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38 विकेट हासिल किए। वहीं, शमी ने अपने करियर में कुल 94 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम 171 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उठाई टीशर्ट, माता-पिता का चूमा टैटू, फिर आसामन में देखकर जोड़े हाथ, फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया जश्न