भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। बता दें टीम में कुछ ही खिलाड़ी होते है जो अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में बरकरार रह पाता है, वहीं ज्यादातर खिलाड़ियों की टीम में जगह कंफर्म नहीं रहती है। इस मौजूदा समय भारतीय टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में फरवरी में खेले गए वनडे और टी20 सीरीज में मेहमान टीम वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर ये जीत हासिल की और बेहतर कप्तानी का नजारा पेश किया।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बढ़ती उम्र के साथ ही टीम को दूसरे कप्तान की तलाश है। बता दें एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित ने ईशारों- ही- ईशारों में टीम एक खिलाड़ी के कप्तान बनने को लेकर खुद बड़ी भविष्यवाणी की थी। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है इस बारे में…
Rohit Sharma ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर की भविष्यवाणी
दरअसल फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के मौजूदा समय और आने वाले दिनों को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार के चोटिल होने को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि युवाओं के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का ये सही वक्त है। इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और बताया कि उन्हें बुमराह में अगले कप्तान की झलक दिखती है।
रोहित को जसप्रीत बुमराह में दिखी लीडरशिप क्वालिटी
बता दें टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान बनने को लेकर कहा था, कि“तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बनना एक अद्भुत अहसास है. मुझे यह मौका मिला है, इसको लेकर बहुत खुश हूं.” वहीं इस दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का जिक्र करते हुए कहा,
”ये वास्तव में मायने नहीं रखता है कि कोई गेंदबाज या बल्लेबाज उपकप्तान है. लेकिन हां, बुमराह के पास ग्रेट क्रिकेटिंग माइंड है. लीडरशिप रोल में आगे बढ़ने का यह अच्छा रास्ता है.”
युवाओं के प्रदर्शन से खुश है कैप्टन कूल
बता दें मीडिया को संबोधित करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में कहा,
“अगर आप जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं, तो इन लोगों को भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्हें नेतृत्व के संभावित दावेदार के रूप में भी देखा जाता है.”
वहीं, रोहित (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा,
“युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना खुशी की बात है. लेकिन मैं सीनियर खिलाड़ियों को चोटों से जूझते हुए देखना पसंद नहीं करता. मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल है.”